1 लीटर में 120 किमी चलेगी बाइक, बस लगाना होगा ये छोटा सा फिल्टर

धुआंधार माइलेज देगी बाइक
बिना फिक्र के अपनी मर्जी से चलाएं बाइक
होगी हजारों रूपए की बचत

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने कार हो या बाइक वाला सभी को परेशान कर दिया है। कई बार तो लोग गाड़ी चलाने पर होने वाले खर्च के डर से घर में गाड़ियां होने के बावजूद इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको माइलेज की टेंशन नहीं होगी। दरअसल हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे अपनाने के बाद आपकी बाइक दोगुना माइलेज तो देगी लेकिन प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा।

इंतजार खत्म ! आज लॉन्च होगी 6 सीटर Maruti XL6, लॉन्चिंग से पहले जानें कीमत और फीचर्स

अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए तो बाइक का इंजन ही बदलना पड़ेगा तो हमारा जवाब है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है । दरअसल कोई भी बाइक 40-50 किमी का माइलेज आराम से देती है। लेकिन इस ट्रिक को अपनाने के बाद आपकी बाइक 1 लीटर में कम से कम 120 किमी की दूरी तय करेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर की । इसे आप ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप से भी खरीद सकते हैं. अगर आप चाहे तो यह फिल्टर आपको ऑनलाइन साइट्स पर भी आसानी से मिल जाएगा।

5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Neos, 1 लीटर में चलेगी 26 किमी

इस फिल्टर को आप अपने आप या मकैनिक की मदद से अपनी बाइक में फिट कर सकते हैं। वैसे सेफ्टी के लिहाज से हम आपको इसे मकैनिक से लगवाने की ही सलाह देंगे ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.