Bajaj लॉन्च करेगा सबसे सस्ती क्रूजर बाइक, कीमत का हुआ खुलासा

bajaj लाएगा सबसे सस्ती क्रूजर बाइक
avenger 180 को करेगी रिप्लेस
नए सेफ्टी नॉर्म्स का रखा जाएगा ख्याल

<p>Bajaj लॉन्च करेगा सबसे सस्ती क्रूजर बाइक, जानें कब होगी लॉन्चिंग</p>

नई दिल्ली: दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ऑटो Avenger 160 ABS लाने वाले हैं। दावा किया गया है कि ये देश की सबसे सस्ती क्रूज बाइक होगी। आपको मालूम हो ये बाइक Avenger street 180 को रिप्लेस करेगी जिसे कंपनी बंद करने जा रही है, और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। दरअसल अवेंजर 180 और अवेंजर 220 में ज्यादा अंतर नहीं है। यही वजह है कि कंपनी ने Avenger 180 को बंद करने का फैसला किया है। चलिए आपको बताते हैं कंपनी की लेटेस्ट क्रिएशन avenger 160 के बारे में कुछ बातें जिसकी वजह से ये बाइक युवाओं को पसंद आएगी।

मात्र 4000 रूपए देकर घर ले जाएं ये लाखों का स्कूटर, हर महीने बदलने की भी मिलेगी सुविधा

नई अवेंजर 160 (Avenger 160 ABS ) मोटरसाइकल देश की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक होगी। खबरों की मानें तो इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 81,036 रुपये होगी।

अवेंजर 180 की तरह नई बाइक में भी फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर होंगे। बाइक के फ्रंट में disc और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर न देकर एनालॉग गेज दे सकती है।

शंघाई में पेश हुई Renault Kwid EV, 50 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 200 किमी

अब बात करते हैं इंजन की तो बजाज अवेंजर 160 में Pulsar NS160 वाला 160.3cc का इंजन होगा। एनएस160 में यह इंजन 8,500rpm पर 15.5hp का पावर और 6,500rpm पर 14.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, अवेंजर 160 में इस इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही अवेंजर 160 का इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से होगा।

18 अप्रैल को लॉन्च होगी Bajaj की ये सस्ती कार, 1 लीटर में चलती है 35 किमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.