बीकानेर

जब फागणिया फुटबाल में भिड़े दो दिग्गज

4 Photos
Published: March 24, 2024 01:19:13 pm
1/4

..जब फागणिया फुटबाल में भिड़े दो दिग्गज बीकानेर. दिल्ली में चल रहेे घटनाक्रमों की झलक बीकानेर के मशहूर फागणिया फुटबाल में भी देखने को मिली, जब स्वांग रूप धरे कलाकारों ने फुटबाल खेलते हुए गोल भले ही किए हों या न किए हों, व्यंग्य और तंज की स्ट्राइक भरपूर रखी। कई मौकों पर तो सीन ऐसा बना कि दर्शक भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। धरनीधर खेल मैदान में फागणिया फुटबाल के ऐसे ही चुटीले क्षणों का एक रोचक दृश्य। फोटो नौशाद अली

2/4

फाग णिया फुटबॉल- विचित्र स्वरुप धारण कर स्वांग कलाकारों ने खेली फुटबॉल फाग णिया फुटबॉल बीकानेर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख है। बच्चों से बुजुर्ग तक वि भिन्न प्रकार के रुप धारण कर इस फुटबॉल मैच में शामिल होते है। शुक्रवार को धरणीधर खेल मैदान पर फाग णिया फुटबॉल हुआ। स्वांग बने कलाकारों ने नरेन्द्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, गौतम अडाणी, वसुंधरा राजे सहित फिल्मी अ भिनेत्रियों, देवी-देवता, भूत, राक्षस आदि के स्वरुप धारण कर इसमें शामिल हुए। तिरंगे की तरह तीन रंगों का रुप धारण किए व हाथ में कोडा लिए  रैफ्री ने मैच का संचालन किया। स्वांग बने पुरुष व महिला पात्रों की टीमों के मध्य मैच हुआ। पुरुष कलाकारों की  टीम में देवता व भूत एक साथ खेलते  नजर आए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उप िस्थत रहे। होलाष्टक में हर साल फाग णिया फुटबॉल मैच का आयोजन होता है। फोटो नौशाद अली

3/4

फाग णिया फुटबॉल- विचित्र स्वरुप धारण कर स्वांग कलाकारों ने खेली फुटबॉल फाग णिया फुटबॉल बीकानेर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख है। बच्चों से बुजुर्ग तक वि भिन्न प्रकार के रुप धारण कर इस फुटबॉल मैच में शामिल होते है। शुक्रवार को धरणीधर खेल मैदान पर फाग णिया फुटबॉल हुआ। स्वांग बने कलाकारों ने नरेन्द्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, गौतम अडाणी, वसुंधरा राजे सहित फिल्मी अ भिनेत्रियों, देवी-देवता, भूत, राक्षस आदि के स्वरुप धारण कर इसमें शामिल हुए। तिरंगे की तरह तीन रंगों का रुप धारण किए व हाथ में कोडा लिए  रैफ्री ने मैच का संचालन किया। स्वांग बने पुरुष व महिला पात्रों की टीमों के मध्य मैच हुआ। पुरुष कलाकारों की  टीम में देवता व भूत एक साथ खेलते  नजर आए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उप िस्थत रहे। होलाष्टक में हर साल फाग णिया फुटबॉल मैच का आयोजन होता है। फोटो नौशाद अली

4/4

फाग णिया फुटबॉल बीकानेर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख है। बच्चों से बुजुर्ग तक वि भिन्न प्रकार के रुप धारण कर इस फुटबॉल मैच में शामिल होते है। शुक्रवार को धरणीधर खेल मैदान पर फाग णिया फुटबॉल हुआ। स्वांग बने कलाकारों ने नरेन्द्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, गौतम अडाणी, वसुंधरा राजे सहित फिल्मी अ भिनेत्रियों, देवी-देवता, भूत, राक्षस आदि के स्वरुप धारण कर इसमें शामिल हुए। तिरंगे की तरह तीन रंगों का रुप धारण किए व हाथ में कोडा लिए  रैफ्री ने मैच का संचालन किया। स्वांग बने पुरुष व महिला पात्रों की टीमों के मध्य मैच हुआ। पुरुष कलाकारों की  टीम में देवता व भूत एक साथ खेलते  नजर आए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उप िस्थत रहे। होलाष्टक में हर साल फाग णिया फुटबॉल मैच का आयोजन होता है। फोटो नौशाद अली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.