उत्सव खुशियों का हर वर्ग के लिए होगा खास, हास्य कवि सम्मेलन 15 सितम्बर को

15 सितम्बर को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय साहित्यिक मंचों पर अपनी कविताओं से धूम मचाने वाले कवि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 32वें स्थापना दिवस समारोह यादगार बनाने के लिए आयोजित उत्सव खुशियों के तहत 15 सितम्बर को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय साहित्यिक मंचों पर अपनी कविताओं से धूम मचाने वाले कवि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
 

इस आयोजन में देश-विदेश में अपनी हास्य रचनाओं का परचम फहरा चुके कवि अपनी समसामयिक कविताओं के साथ हास्य-व्यंग्य की सतरंगी आभा बिखेरेंगे। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में जयपुर के सम्पत सरल, दिल्ली के महेन्द्र अजनबी, ग्वालियर के तेजनारायण बेचैन, दिल्ली की मुमताज नसीम और आगरा के रमेश मुस्कान जैसे लोकप्रिय कवि अपनी प्रस्तुतियों से शहरवासियों को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन में प्रवेश कार्डधारकों को दिया जाएगा।
 

‘कर्णधारÓ होंगे सम्मानित
इसके अलावा आयोजन में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को कर्णधार अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए अपना आवेदन 15 सितम्बर तक सम्पूर्ण जानकारी सहित राजस्थान पत्रिका कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।
 

आयोजन के सहयोगी
आरएसवी गु्रप मुख्य सहयोगी और एसबीआई, बीकाजी ग्रुप, सीइएससी- बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, बंसल क्लासेज, व्यापार उद्योग मंडल, कम्प्यूटर एजूकेशन डॉट कॉम, ज्ञान विधि पीजी कॉलेज, लॉयनेस क्लब, पवन डिस्ट्रीब्यूटर, भीखाराम चांदमल सहयोगी हैं। वेन्यू सहयोगी द पार्क पैराडाइज, होटल पाणिग्रहण और होटल वृंदावन रिजेन्सी है। अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

 

 

कार्यकारिणी का गठन

बीकानेर. राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में रेसला प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग की अध्यक्षता में बीकानेर शहर व बीकानेर ग्रामीण ब्लॉक की रेसला कार्यकारिणी की बैठक हुई।
 

जिला मंत्री जगदीश पंचारिया ने बताया कि चुनाव अधिकारी शिवशंकर चौधरी व अजय मुदगल ने सर्वसम्मति से बीकानेर शहर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण व मंत्री मोहम्मद मुस्सा, बीकानेर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पारीक व मंत्री राकेश सहारण को निर्वाचित घोषित किया।
 

प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पृथ्वीराज लेघा को प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान बबीता बिश्नोई, बजरंग भादू, निशा भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, मनोज चुघ सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.