बीकानेर

कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

बीकानेरApr 17, 2021 / 08:05 pm

Atul Acharya

कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

बीकानेर। वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तथा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों ने शनिवार को अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर)अरुण प्रकाश शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के नेतृत्व अधिकारियों ने कोटगेट से नत्थूसर गेट, गंगाशहर, रानी बाजर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, सादुलगंज सहित शहर के सभी प्रमुख मार्गों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, एसीएम बिन्दु खत्री, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया, उपायुक्त कन्हैया लाल सोनगरा और सम्बंधित थानाधिकारी भी साथ रहे। अधिकारियों ने कोटगेट और आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया तथा बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
————————-

’क्वारेन्टाइन सेंटर के लिए छह भवन आरक्षित’
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर छह भवनों को तुरंत प्रभाव से क्वारेन्टाइन सेंटर के लिए आरक्षित किया है। मेहता ने बताया कि राजस्थान महामारी अधिनियम, 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जाट धर्मशाला, हंसा गेस्ट हाउस, डागा पैलेस, आशीर्वाद भवन, बिश्नोई धर्मशाला तथा सिद्ध धर्मशाला को आरक्षित किया गया है। जरूरत पड़ने पर 6 घंटे के पूर्व नोटिस पर भवन संचालकों को नगर निकास न्यास के सचिव को यह भवन उपलब्ध करवाने होंगे।

Home / Bikaner / कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.