27 दिन बाद फिर 33 डिग्री के नजदीक पहुंचा तापमान,रात का पारा भी चढ़ा

– अधिकतम तापमान एक दिन में तीन डिग्री उछलकर 32.6 डिग्री पर पहुंचा, 16 अगस्त को था इसी स्तर पर
– सिर्फ बूंदा-बांदी बढ़ा रही उमस और गर्मी, ताकतवर सिस्टम के नजदीक आने पर आ सकती है तेजी

<p>27 दिन बाद फिर 33 डिग्री के नजदीक पहुंचा तापमान,रात का पारा भी चढ़ा</p>
भोपाल. बारिश के लगभग रूठे रहने और धूप के बीच हल्की -फुल्की फुहारें गर्मी से राहत देने के बजाए उमस को बढ़ाने का काम कर रही हैं। इसी के साथ तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिन का पारा सीधे तीन डिग्री उछला और 32.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे 27 दिन पहले 16 अगस्त को दिन में इतना तापमान दर्ज किया गया था। इस बीच रात का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि खाड़ी से निकलकर जमीन को छू चुके ताकतवर सिस्टम के प्रदेश की ओर आने पर जिले में भी मानूसनी गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान शनिवार के मुकाबले आधा डिग्री बढकर 23.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। सुबह से आसमान खुला रहा और धूप तपी जिसके चलते गर्मी बढ़ती गई। धूप तपने के बीच दोपहर में हल्के बादल आए और कुछ मद्धम बौछारें भी पड़ी, लेकिन इससे उमस और बढ़ गई। शाम को भी कई इलाकों में कुछ देर की बौछारें पड़ीं। इस बीच अधिकतम तापमान बढ़कर 32.6 डिग्री पहुंचा जोकि सामान्य स्तर से दो डिग्री अधिक रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.