मेट्रो निर्माण के चलते बंद रहेगा भारत टॉकीज से बोगदा पुल-जिंसी मार्ग

 
– मेट्रो परियोजना निर्माण के लिए डायवर्सन

<p>Went out to know the reality, did not take Hamirgarh police along for</p>
भोपाल. भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के लिए शहर के कई हिस्सों में निर्माण कार्यकिया जा रहा है। इसके अंतर्गत डीबी मॉल के नजदीक गायत्री मंदिर के पास गार्डर लाचिंग का कार्य किया जाना है। इस निर्माण कार्य को देखते हुए दृष्टिकोण से गार्डर लाचिंग के दौरान दिनांक 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यातायात पुलिस की ओर से यातायात डायवर्सन किया गया है।
मध्यम एवं भारी वाहन

– भारत टॉकीज के पुल बोगदा होकर जिंसी धर्म कांटे से मैदा मिल की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराह, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे।
– इसी प्रकार मध्यम एवं भारी माल वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त एवं अत्यावश्यक सेवा में लगे वाहन, आईएसबीटी मार्ग चेतक ब्रिज से ज्योति टॉकीज चौराहा की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आईएसबीटी मार्ग से ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टॉकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चेतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
यात्री वाहनों के लिए व्यवस्था-
मध्यम एवं बीसीएलएल के यात्री वाहन बोर्ड ऑफिस चौराहे से पुल बोगदा आवागमन करने के लिए डीबी मॉल तिराहे होकर प्रेस कॉम्पलेक्स से मैदा मिल की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डीबी मॉल तिराहे से पुल
बोगदा भारत टॉकीज जाने-आने के लिए डीबी मॉल तिराहे से वल्लभ रोटरी, कोर्ट चौराहे से मैदा मिल होकर पुल बोगदा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

हल्के वाहन जीप/ कार/ दुपहिया-
ऐसे वाहन बोर्ड ऑफिस चौराह से जिंसी की ओर जाने वाले दुपहिया, जीप एवं कार वाहन डीबी मॉल तिराहा होकर प्रेस कॉम्पलेक्स चौराहा, मैदा मिल होकर जिसंी धर्म कांटा की ओर जा सकेंगे।
दुपहिया एवं जीप, कार वाहन पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल से प्रेस कॉम्पलेक्स चौराहा गायत्री मंदिर मोड से विजय स्तम्भ होकर रेसीडेंसी होटल तिराहे से ज्योति चौराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा
सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.