भोपाल

मध्य प्रदेश में अब स्कूल अनलॉक : जानिये क्या होंगी स्कूल की व्यवस्थाएं और पढ़ाई के दिशा-निर्देश

जारी आदेश के मुताबिक, टीचर स्कूल जाएंगे, स्टूडेंट्स नहीं, फिलहाल, ऑनलाइन पढ़ाई ही की जा सकेगी।

भोपालJun 17, 2021 / 08:56 pm

Faiz

मध्य प्रदेश में अब स्कूल अनलॉक : जानिये क्या होंगी स्कूल की व्यवस्थाएं और पढ़ाई के दिशा-निर्देश

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये लगाए गए लॉकडाउन के तहत स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किये गए थे। लेकिन, अब संक्रमण की रफ्तार घटने के कारण एक बार फिर स्कूल खुलने की शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों का स्कूल में आना अनिवार्य होगा, जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास ही संचालित की जा सकेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान : CM शिवराज बोले- हर घर भेजा जाएगा वैक्सीन लगवाने का न्योता

 

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, राज्य के जिलों में कोविड-19 की दर में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। वहीं निजी स्कूलों में भी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी, लेकिन स्टाफ और शिक्षकों को बुलाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल प्रबंधन पर ही छोड़ दिया है। मध्यप्रदेश में पहली से 12वीं तक के 1 करोड़ 20 लाख बच्चे हैं। उनके भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- PM मोदी का वैक्सीनेशन अभियान : अब से वैक्सीनेशन कराने के बाद ही मिलेगी गृहमंत्री के बंगले और वल्लभ भवन में एंट्री


आदेश में दिये गए ये दिशा-निर्देश

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Home / Bhopal / मध्य प्रदेश में अब स्कूल अनलॉक : जानिये क्या होंगी स्कूल की व्यवस्थाएं और पढ़ाई के दिशा-निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.