हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के एयरफोर्स अफसरों की अल्फा फार्म कॉलोनी में रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर केसी पुन्नुस के घर की है। घर में रात करीब 1 से 2 बजे की बीच आग लग गई। जब घर में धुंआ भरा तो पुन्नुस के पुत्र जोसपाल की नींद खुली, लेकिन घर में इतना धुंआ भरा हुआ था कि उन्हें कुछ नजर नहीं आया। वे घर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे लेकिन घर का दरवाजा बंद होने से वे बाहर नहीं जा सके। इसी बीच उनकी पत्नी मलीना ने पुलिस को फोन लगा दिया। फोन के कुछ ही देर में पुलिस यहां पहुंच गई और हादसे की भयावहता को देखते हुए घर के दरवाजे तोड़कर आग से घिरे लोगों को बाहर निकाला।
एक-एक कर निकाला बाहरघर के मुख्य द्वार के पास ही कमरे में पुन्नुस सो रहे थे। जबकि बगल के कमरे में बेटा और बहू और अंतिम कमरे में उनकी पत्नी एलीकुट्टी सोई हुई थीं। पुलिस के पहुंचने के बाद परिवार को लोगों को खोजने का काम शुरू किया गया। इसमें शेष तीन लोग तो मिल गए लेकिन पुन्नुस नहीं मिल पाए। आग बुझने के बाद पता चला कि पुन्नुस की हादसे में मौत हो गई है। इसके साथ ही उनके घरेलू कुत्ते की भी मौत हो गई।
एयरफोर्स में सुप्रिंटेंडेंट थे पुन्नुसहादसे में मौत का शिकार केसी पुन्नुस एयरफोर्स में सुप्रिंटेंडेंट टेलिफोन के पद से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी भी एयरफोर्स से ही रिटायर हुई थीं। हादसे में उनका शरीर पूरी तरह जल गया। वे अपना बचाव भी नहीं कर पाए। पुलिस ने उनके जले हुए शव को बाहर निकाला तो पहचान हो शव की पहचान हो पाना भी मुश्किल थी।