400 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, पर्चे फेंककर की अजीब मांगें, देखें वीडियो

मंत्री-विधायकों के बड़े-बड़े बंगलों को छोटा किए जाए सहित युवक कर रही दूसरी भी कई दिलचस्प मांगें….

<p>,,</p>

भोपाल. भोपाल के कोहेफिजा थाने के पास मंगलवार की शाम एक युवक टावर पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। हाथ पर तिरंगा लिए करीब 400 फीट ऊंचे टावर पर चढ़े युवक को देख लोग हैरान रह गए और जहां से वहीं ठहर गए। पुलिस को जानकारी लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक से बात कर उसे समझाने के प्रयास किए लेकिन युवक की मांगें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवक को जो मांगें कर रहा था उन्हें पूरा करना पुलिस के बस में भी नहीं था। इतना ही नहीं युवक अपने साथ अपनी मांगों के पर्चे भी लेकर आया था जिन्हें उसने टावर से फेंका।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84clbo

अजीब मांगों को लेकर टावर पर चढ़ा युवक
कोहेफिजा थाने के पास बीएसएनएल एक्सचेंज के टावर पर मंगलवार को एक युवक चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम अर्जुन जज्बाल बताया जा रहा है। युवक हाथ में तिरंगा लिए हुआ था और अपनी मांगों के पर्चे भी उसने छपवाए थे । इन पर्चों को युवक ने टावर से फेंका। काफी देर तक युवक टावर पर चढ़कर हंगामा करता रहा जिसके कारण सड़क पर जाम के हालात भी बने। युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी लगते ही शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की। बाद में जब युवक नहीं माना तो टीआई जहीर खान खुद युवक से बात करने के लिए टावर पर चढ़े।

ये भी पढ़ें- 50 साल बाद कुटुंब में बेटी का जन्म, भव्य स्वागत के साथ कराया गृह प्रवेश

युवक की अजीब मांगें
जिन अजीब मांगों को लेकर युवक टावर पर चढ़ा था वो कुछ इस प्रकार हैं-
– अयोध्या बाजार मेन चौराहे पंचमुखी हनुमान मंदिर के ठीक सामने जो दारू की कलारी है उसे तुरंत हटाया जाए।
– नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को पक्का किया जाए और उनका वेतन 20-25 हजार किया जाए।
– मजदूर चाहे कोई भी हो, कारपेंटर, पंलंबर, मिस्त्री, पेंटर इत्यादि सभी की मजदूरी प्रतिदिन 1 हजार रुपए की जाए।
– भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को उनका पैसा तुरंत दिया जाए।
– किसानों को समय समय पर मदद राशि और खाद्य बीज समय पर उपलब्ध कराई जाए।
– बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग एवं दारू बंद हो तो हिंदुस्तान से अपराध खत्म।
– मासूमों के साथ अपराध करने वालों और आतंकवादियों को तुरंत मौत की सजा दी जाए।
– भोपाल में गुमटियों को स्थाई किया जाए।
– जबलपुर की जगह भोपाल में हाईकोर्ट होना चाहिए।
– देश में गरीबी और महंगाई से लड़ते हुए लोगों को जो रजिस्ट्री पर चार्ज लगाए जा रहे वो कम किए जाएं।
– मंत्री और विधायकों के बड़े-बड़े बंगलों को छोटा किया जाए।
– किसान विरोधी बिल वापस लिया जाए एवं किसान आंदोलन में मरे व्यक्तियों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे।
– आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संविदाकर्मियों को कलेक्ट्रेट के आधार पर नियमित किया जाए।
– कोरोना संकट में मृत लोगों के परिवारों को सरकार 4 लाख रुपए मुआवजा दे।
– बढ़ती हुई महंगाई डीजल-पेट्रोल एवं खाद्य सामग्री को सस्ता किया जाए।

देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.