भोपाल

कोलार के महाबडिय़ा थुआखेड़ा में चार्ज किया 132 केवी सब स्टेशन, बेहतर होगी बिजली आपूर्ति

– लाइन बिछाना बाकी है, कोलार से मिसरोद तक के रहवासियों को होगा लाभ

भोपालJul 23, 2021 / 09:22 pm

देवेंद्र शर्मा

कोलार के महाबडिय़ा थुआखेड़ा में चार्ज किया 132 केवी सब स्टेशन, बेहतर होगी बिजली आपूर्ति

भोपाल। महाबडिय़ा में बिजली कंपनी ने अपना नया 132 केवी सब स्टेशन शुक्रवार को चार्ज किया । इससे 33केवी लाइन बिछाई जाएगी। कोलार समेत मिसरोद तक को इसका लाभ मिलेगा। आंधी- बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से बंद बिजली की बहाली जल्द की जा सकेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में दिक्कत बनी रहती है वहां के ट्रांसफार्मर्स में इससे कनेक्शन देकर आपूर्ति बेहतर की जाएगी। इस सब स्टेशन को बनाने में 12 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसका निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। कोरोना की वजह से काम प्रभावित हुआ, लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ ही काम तेज हुआ और अब इसे चार्ज कर दिया गया। ये थुआंखेड़ा में निगम के ट्रांसफर स्टेशन के सामने ही बना है। कोलार का ये पहला सब स्टेशन है।
आज यहां बिजली रहेगी गुल

बिजली लाइन रखरखाव के लिए शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक- बैरागढ़, चंचल चौराहा, एफ -एनजी-एच वार्ड, लक्षमण नगर व आस-पास का क्षेत्र।
दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक- सेवा सदन, बैरागढ़ थाना, ओम नगर व आस-पास का क्षेत्र।
सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक- आरिफ नगर, निशातपुरा व आस-पास का क्षेत्र।
सुबह नौ बजहे से दोपहर तीन बजे तक- पुष्पा नगर, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, चांदबड, बजरिया व आस-पास का क्षेत्र।
सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कोलार में- जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनितकुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी व संबंधित क्षेत्र

Home / Bhopal / कोलार के महाबडिय़ा थुआखेड़ा में चार्ज किया 132 केवी सब स्टेशन, बेहतर होगी बिजली आपूर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.