भोपाल

कल आएगा परिणाम: जानें किस सीट पर हुई थी कितनी वोटिंग

28 विधानसभा क्षेत्रों में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

भोपालNov 09, 2020 / 01:37 pm

Pawan Tiwari

कल आएगा परिणाम: जानें किस सीट पर हुई थी कितनी वोटिंग

भोपाल. विधानसभा उप निर्वाचन में 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.18 और महिला मतदाताओं ने 66.98 प्रतिशत मतदान किया। इन 28 सीटों के परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 25 सीटें कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी जबकि 3 सीटों पर उपचुनाव विधायकों के निधन के बाद हो रहे हैं।
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 70.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.74 एवं महिला मतदाताओं ने 69.37, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली में 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 72.29 एवं महिला मतदाताओं ने 65.67, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 61.12 एवं महिला मतदाताओं ने 53.81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 64.75 एवं महिला मतदाताओं ने 56.25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 57.60 एवं महिला मतदाताओं ने 50.47 मतदान किया।
देखें लिस्ट कहां हुआ था कितना मतदान

Home / Bhopal / कल आएगा परिणाम: जानें किस सीट पर हुई थी कितनी वोटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.