पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो

थर्ड एसी में मिडिल बर्थ भी यात्रियों को अलॉट की गई थी।

<p>पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो</p>

विकास वर्मा, भोपाल। विशेष सुविधा के तहत 12 मई से आंशिक रूप से ट्रेन सेवाएं बहाल हुई हैं। इसके तहत 30 राजधानी ट्रेन (15 जोड़ी) चलाई जा रही हैं। नई दिल्ली से बैंगलूरू, चेन्नई, सिकंदराबाद और बिलासपुर जाने वाली 9 ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल जंक्शन पर दिया गया है। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना होकर ट्रेन नंबर 02442, मंगलवार—बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12.15 बजे भोपाल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर—1 पर पहुंची। यहां 10 मिनट का स्टॉपेज लेकर ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना हुई।

ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी गई
इस ट्रेन से 124 यात्री भोपाल स्टेशन पर उतरे। इनकी स्क्रीनिंग कर इन्हें बाहर जाने दिया गया। वहीं भोपाल से 283 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए, यह सभी यात्री डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां इनकी मेडिकल टीम व सुरक्षा कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही इन्हें ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी गई।

 

9 स्टॉपेज तय किए गए हैं।
बता दें, इन ट्रेनों में सिर्फ फर्स्ट, सेकंड व थर्ड एसी के कोच लगाए गए हैं। सभी ट्रेनें करीब 20 कोच के साथ चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर 3 से लेकर 9 स्टॉपेज तय किए गए हैं।

 

आज देर रात तक आएंगी यह ट्रेनें
नई दिल्ली—बेंगलुरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
12 मई को ट्रेन नंबर 02492, नई दिल्ली—बेंगलुरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 9.05 बजे रवाना होकर 13 मई को सुबह 5 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां 20 मिनट का स्टॉपेज लेकर यह ट्रेन 14 मई को सुबह 6.40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

 

बेंगलुरु—नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02691, बेंगलुरु से 12 मई को रात 8.30 बजे रवाना होकर 13 मई को रात 9.05 बजे भोपाल जंक्शन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का स्टॉपेज लेकर यह ट्रेन तीसरे दिन 14 मई को सुबह 5.55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

 

नई दिल्ली—चेन्नई सेंट्रल राजधानी सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर 02433, नई दिल्ली से 13 मई को शाम 4 बजे रवाना होकर 14 मई को रात 12.15 बजे भोपाल पहुंचेगी। यहां 10 मिनट का स्टॉपेज लेकर यह ट्रेन 15 मई को रात 8.40 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

मिडिल बर्थ भी यात्रियों को अलॉट की गई थी
ट्रेन में चढ़ते और ट्रेन से उतरते समय सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करना संभव नजर नहीं आया हालांकि 10 मिनट का समय था लेकिन यात्रियों को चढ़ने और उतरने की इतनी जल्दबाजी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का टर्म भूल ही गए . थर्ड एसी में मिडिल बर्थ भी यात्रियों को अलॉट की गई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.