लॉकडाउन में नहीं थमी कोरोना की रफ्तार

अप्रैल में बढ़े ढाई लाख से ज्यादा मरीज
15 दिन में दो लाख से ज्यादा नए मरीज
 

<p>Corona news..सावधान, कोरोना ले रहा है जान, 7 की मौत</p>
भोपाल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अप्रैल महीने में सरकार ने कोरोना कफ्र्यू लगाया। लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई। कोरोना संक्रमण से नए लोगों को बचना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी जरुर आई है। अप्रैल के महीने में ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए। अप्रैल के पहले 18 दिन में एक लाख नए मरीज सामने आए तो अगले एक सप्ताह में ही 1 लाख का आंकड़ा पार हो गया। अप्रैल में कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख से ज्यादा पर पहुंच गई जो तीन मई को 6 लाख पार कर गई। कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार से साफ जाहिर है कि सरकार के लिए अभी बड़ी चुनौती सामने है।

2021 में महीने दर महीने इतने बढ़े मरीज
जनवरी – 242571 – 255112 – 12541 बढ़े
फरवरी – 255263 – 261766 – 6503 बढ़े
मार्च – 262102 – 295511 – 33409 बढ़े
अप्रैल – 298057 – 563327 – 265270 बढ़े

इस तरह कोरोना ने पार किया लाख का आंकड़ा :
– 02 अप्रैल – 300834
– 18 अप्रैल – 408080 – 16 दिन में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित
– 26 अप्रैल – 511990 – 8 दिन में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित
– 03 मई – 600430 – 7 दिन में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.