कोरोना का बढ़ता ग्राफ

पहले 60 दिनों में हुए 5000 पॉजिटिव
अगले 22 दिनों में दोगुना हो गया आंकड़ा
 
 

<p>कोरोना का बढ़ता ग्राफ</p>
भोपाल : प्रदेश में दिनों दिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। भले ही प्रदेश का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा हो लेकिन कोरोना संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। प्रदेश का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में पहले 60 दिनों में 5 हजार पॉजिटिव मरीज हुए थे लेकिन अगले 5 हजार होने में सिर्फ 22 दिन ही लगे। 20 मार्च को प्रदेश में कोरोना के पहले चार मरीज सामने आए थे और 18 मई को ये बढ़कर 5226 पर पहुंच गए। वहीं 10 जून तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 10049 पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह की औसत वृद्धि दर 2 फीसदी है तो मृत्युदर 4.25 फीसदी है। प्रदेश की रिकवरी रेट करीब 69 फीसदी है। प्रदेश में प्रति दस लाख पर 122 मरीज हैं तो 2773 टेस्ट हो रहे हैं।

प्रदेश में पौने तीन हजार कोरोना के एक्टिव केस :
प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही 10 हजार के पार हो गए हों लेकिन इनमें एक खास बात भी है जो लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अच्छी बात ये है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस कुल 2730 ही हैं। यानी दस हजार में से 6900 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। रोजाना के टेस्ट में दो से तीन फीसदी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या एक्टिव केस से तीन गुना ज्यादा है। अगर शहरों को देखा जाए तो इंदौर में साढ़े 1100 और भोपाल में 500 और उज्जैन में 69 कोरोना एक्टिव ही हैं।

इस तरह 5 हजार से 10 हुए मरीज :
– 19 मई – 5465
– 20 मई – 5735
– 21 मई – 5981
– 22 मई – 6170
– 23 मई – 6371
– 24 मई – 6665
– 25 मई – 6859
– 26 मई – 7024
– 27 मई – 7261
– 28 मई – 7453
– 29 मई – 2645
– 30 मई – 7891
– 31 मई – 8089
– 01 जून – 8283
– 02 जून – 8420
– 03 जून – 8588
– 04 जून – 8762
– 05 जून – 8996
– 06 जून – 9228
– 07 जून – 9401
– 08 जून – 9638
– 09 जून – 9849
– 10 जून – 10049

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.