तीसरी लहर को लेकर CM ने दी चेतावनी: कहा- मध्यप्रदेश में मौजूद है कोरोना, रहें सावधान, साउथ व नाॅर्थ-ईस्ट राज्यों फिर बढ़ने लगे केस

कोरोना की तीसरी लहर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी प्रदेशवासियों को चेतावनी। बताए वैश्विक आंकड़े।
 

<p>तीसरी लहर को लेकर CM ने दी चेतावनी: कहा- मध्यप्रदेश में मौजूद है कोरोना, रहें सावधान, साउथ व नाॅर्थ-ईस्ट राज्यों फिर बढ़ने लगे केस</p>

भोपाल/ कोरोना की दूसरी लहर से राहत पाने के बाद भले ही मध्य प्रदेश में अधिकतर व्यवस्थाओं में अनलॉक कर दिया गया हो, लेकिन तीसरी लहर का खतरा देश में एक बार फिर दिखाई देने लगा है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे के लोगों को चेतावनी देते हुए संक्रमण को गंभीर मानते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- शबरी वाटरफॉल में बड़ा हादसा : उत्तर प्रदेश से पिकनिक मनाने आए 4 युवक नहाते समय डूबे, 3 शव बरामद, 1 की तलाश जारी


हालात फिर से बिगड़ रहे हैं- शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि, देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ये गंभीर चिंता का विषय है। मध्य प्रदेश में दूसरी लहर का वायरस अभी भी मौजूद है। इसके अलावा, साउथ और नाॅर्थ ईस्ट (पूर्वोत्तर राज्य) में तीन महीनों के लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामलों में अब भी तेजी बन रही है। इसेक अलावा, वैश्विक तौर पर देखें, तो इंग्लैंड में फिर से 55 हजार के करीब पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। विश्वभर के कई देशों में संक्रमण स्तर के मामलों में तेजी आने लगी है। भारत के कई राज्यों में भी तेजी आने लगी है। कई राज्यों के जिलों में अब भी पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है।


उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरु की कवायद

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के साथ संक्रमण और अधिक तेजी से फैलने का खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहरी राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। अब यूपी में प्रवेश करने से पहले लोगों को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी तौर पर दिकाना होगी, तभी वो राज्य में प्रवेश ले सकेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह का भाजपा पर बड़ा हमला : बोले- MP में CM बनने के कई उम्मीदवार, मैं कल जारी करूंगा सूची, शिवराज ने दिया जवाब


अगर अब भी सतर्क न हुए तो तीसरी लहर को निमंत्रण दे देंगे

इसी कवायद को आगे बढ़ाते हुए अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ICMR और WHO ने तीसरी लहर आने की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में 16 जुलाई को 11 केस मिले थे, लेकिन 17 जुलाई को ये संख्या बढ़कर 18 हो गई। ये चिंता का विषय है, यानी साफ है कि, मध्य प्रदेश में अब भी कोरोना संक्रमण बरकरार है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है, वे निश्चिंत नहीं हों। अगर हम असावधान रहे तो ये तीसरी लहर को निमंत्रण दे देंगे।

 

भीषण गर्मी से लोगों को राहत , एक माह बाद यहां शुरु हुई बारिश – देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.