सिर्फ दो घंटे में पहुंच जाएंगे कोलकाता; मुंबई, बेंगलूरु के लिए भी टिकट बुकिंग शुरू

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संचालन एक जुलाई से होगा शुरू

<p>सिर्फ दो घंटे में पहुंच जाएंगे कोलकाता; मुंबई, बेंगलूरु के लिए भी टिकट बुकिंग शुरू</p>

भोपाल. कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में पिछले दो माह से भोपाल एयरपोर्ट पर उड़ानों का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा था। कोविड 19 के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही घरेलू उड़ानों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी, अब फिर से उड़ानों का संचालन सामान्य हो रहा है। राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। एक जुलाई से कोलकाता और बेंगलूरु के लिए भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। कोलकाता, बेंगलूरु और मुंबई के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है। भोपाल से सीधे कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होने से अब सिर्फ 2 घंटे में ही यात्री भोपाल से कोलकाता की दूरी तय कर सकेंगे।

ये होगा शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान एक जुलाई से मुम्बई के लिए भी शुरू हो सकती है। भोपाल मुम्बई रूट के लिए दो उड़ानों की बुकिंग भी एकजुलाई के लिए शुरू कर दी है। एक उड़ान सुबह और एक उड़ान शाम को संचालित की जाएगी। वहीं बेंगलूरु-भोपाल-बेंगलूरुके लिए भी एक उड़ान के लिए बुकिंग शुरू की है। 6-ई-211 बेंगलूरु से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और 3:25 बजे भोपाल पहुंच जाएगी। भोपाल से 6-ई-273 दोपहर 3:55 बजे भोपाल से रवाना होगी और शाम 5:55 बजे बेंगलूरु पहुंच जाएगी। इसका किराया लगभग 4 हजार रुपए होगा।

कोलकाता उड़ान का शेड्यूल और फेयर
फ्लाइट नंबर – कहां से कहां तक – प्रस्थान – आगमन – फेयर
6-ई-745 – कोलकाता-भोपाल – सुबह 4:45 – सुबह 6:45 – 4,541
6-ई-6954 – भोपाल-कोलकाता – दोपहर 1:15 – दोपहर 3:15 – 3,944

मुंबई उड़ान का शेड्यूल और फेयर
फ्लाइट नंबर – कहां से कहां तक – प्रस्थान – आगमन – फेयर
6-ई-6182 – मुंबई-भोपाल – सुबह 6:45 – सुबह 8:15 – 2,945
6-ई-5302 – भोपाल-मुंबई – सुबह 8:45 – सुबह 10:05 – 2,707
6-ई-264 – मुंबई-भोपाल – दोपहर 3:15 – शाम 4:55 – 2,945
6-ई-983 – भोपाल-मुंबई – शाम 5:25 – शाम 6:55 – 2,707

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.