चार दुकानों से उठाए छह नमूने

प्रारम्भिक जांच में सही मिलेअभियान का दूसरा दिन

<p>Six samples taken from four stores in bhilwara</p>
सुरेश जैन
भीलवाड़ा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद व बाट व माप विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को चार दुकानों का निरीक्षण किया। शाम की सब्जी मंडी स्थित घी, मावा व मिठाई वाले की दो दुकानों से घी व पनीर के छह नमूने लिए। मौके पर फौरी जांच में सभी नमूने सही मिले। हालांकि व्यापक जांच के लिए नमूने अजमेर भेजेंगे।
टीम ने शाम की सब्जी मंडी स्थित घी की दुकान से खुला घी व पनीर तथा आजाद मोहल्ले से लूज घी का नमूना लिया।
मावा व उसके पास ही स्थित मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया। चार दुकानों में से दो से छह नमूने लिए गए। घी व पनीर प्रारम्भिक जांच में सही मिले। जांच टीम में एसडीएम रिया केजरीवाल, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, तहसीलदार दिनेश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानचंद, बाट व माप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, डेयरी के रामस्वरुप पालीवाल व पुलिस उप अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.