भाजपा को मिल गया अपना ठौर ठिकाना

विजयादशमी पर्व पर जिला भाजपा को अपना स्थाई एवं नया कार्यालय भवन मिल गया। सुभाषनगर क्षेत्र में टंकी के बालाजी मंदिर के सामने करीब एक करोड़ की लागत से नव निर्मित जिला भाजपा कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। यहां स्थानीय कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय भवन निर्माण समिति संयोजक रविंद्र राजू के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।

<p>BJP found its whereabouts</p>
भीलवाड़ा। विजयादशमी पर्व पर जिला भाजपा को अपना स्थाई एवं नया कार्यालय भवन मिल गया। सुभाषनगर क्षेत्र में टंकी के बालाजी मंदिर के सामने करीब एक करोड़ की लागत से नव निर्मित जिला भाजपा कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। यहां स्थानीय कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय भवन निर्माण समिति संयोजक रविंद्र राजू के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि अपना घर हो वैसे ही हर भाजपा कार्यकर्ता का सपना था अपना भाजपा कार्यालय हो, यह सपना आज साकार हो गया है। अब और अधिक सक्रिय होकर आगामी चुनाव में जीत का डंका बजाना होगा। सामाजिक सरोकार को कार्यकर्ताओं की आवाज बनाना होगा तथा सेवा कार्य को और गति देनी होगी।
कार्यक्रम को जिला कार्यालय निर्माण समिति संयोजक श्याम डाड जनसंघ के संस्थापक सदस्य रामगोपाल पारीक, जगवीर सिंह चौधरी, विधायक वि_ल शंकर अवस्थी,पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व अविजीत सिंह बदनोर ने भी संबोधित किया। आईटी प्रभारी सुरेंद्र जैन, आईटी संयोजक महादेव बाहेती ने प्रसारण, ललित अग्रवाल, कैलाश सोनी, भूपेन्द्र सिंह राणावत, महावीर समदानी, उम्मेद सिंह राठौड़, राजेश सेन व अमित मेहता तथा सुनीता कटारिया, शोभिका जागेटिया, मधु शर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व रतनलाल जाट, विधायक वि_ल शंकर अवस्थी, गोपी मीणा, गोपाल खंडेलवाल व जब्बर सिंह सांखला, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, दामोदर अग्रवाल, रूप लाल जाट, मीठू लाल स्वर्णकार, रमजान खान पठान, भंवरलाल कोठारी, रतन देवी कोठारी, राम नाथ योगी गजराज सिंह राणावत, भवानी शंकर दुदानी सहित भीलवाड़ा जिले के चेयरमैन, प्रधान, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।
नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय 42000 स्कावयर फ ीट के भूखंड पर करीब 10000 स्कावयर फीट में निर्मित है। दो मंजिला भवन में जिलाध्यक्षकक्ष सहित सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष का एक-एक कक्ष बनाया गया है। साथ ही इस भवन में कांफ्रें स कक्ष एवं मिटिंग हॉल है। लाइब्रेरी के साथ ही विभिन्न सुविधाओं के भवन का निर्माण किया गया है। भवन की दूसरी मंजिल पर आईटी कक्ष तथा बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए 2 कक्ष होंगे। कुल 7 कमरे है। बैडरूम, किचन सहित पूरा भवन आधुनिक सुविधा अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हुआ है। पार्किंग की क्षमता एक हजार वाहन 1000 वाहन खड़े रहने की जगह है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.