हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद के लिए 1 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों में रूकेगी ट्रेन

लॉकडाउन के बाद रेलवे ने एक जून से यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि जो ट्रेन चलाई जा रही है उसे स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया। पूरे देश में 200 ट्रेनें यानी अप-डाउन कर 100 ट्रेनें चलेगी। (Indian Railway)

<p>हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद के लिए 1 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों में रूकेगी ट्रेन</p>
दुर्ग. लॉकडाउन के बाद रेलवे ने एक जून से यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि जो ट्रेन चलाई जा रही है उसे स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया। पूरे देश में 200 ट्रेनें यानी अप-डाउन कर 100 ट्रेनें चलेगी। तीन स्पेशल ट्रेन का लाभ छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगा। जिसमें हावड़ा अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल, हावड़ा मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल, रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल शामिल है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन भाटापारा स्टेशन पर 12.35 बजे पहुंचकर 12.37 बजे छूटेगी। इसी तरह तिल्दा नेवरा स्टेशन पर 12.56 बजे पहुंचकर 12.58 बजे छूटेगी। रायपुर स्टेशन पर 13:35 बजे पहुंचकर 13:45 बजे छूटेगी। भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 14.11 बजे और दुर्ग स्टेशन पर 14.35 बजे पहुंचेगी ।
अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल दुर्ग स्टेशन पर 22.10 बजे, भिलाई पावर हाउस 22.26 बजे रायपुर स्टेशन 22.55 बजे तिल्दा नेवरा 23.38 बजे भाटापारा 00.3 बजे पहुंचेगी। हावड़ा मुंबई स्पेशल रायपुर 9.5 बजे दुर्ग 10.5 बजे पहुंचेगी। मुंबई हावड़ा स्टेशन प्रतिदिन दुर्ग 15.20 बजे रायपुर 16 बजे भाटापारा 17 बजे पहुंचेगी। रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9.30 बजे तिल्दा नेवरा 9.51 बजे रायपुर 10.25 बजे दुर्ग 11.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दुर्ग 17.5 बजे रायपुर 17.45 बजे तिल्दा नेवरा 18 .25 बजे भाटापारा 18.48 बजे पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
इस गाइड लाइन का करना होगा पालन
जहां ट्रेन रुकेगी वहां पर प्रवेश व निकास द्वारा अलग-अलग बनाए गए हैं। उन्ही गेट का उपयोग अनिवार्य रुप से करना होगा।
ट्रेनें पूर्ण रुप से आरक्षित रहेगी, बिना आरक्षण वाले यात्री स्टेशन में प्रवेश न करें।
ट्रेन स्टेशन पहुंचने के पहले रायपुर स्टेशन में 90 मिनट व अन्य स्टेशन में 60 मिनट पहले आना अनिवार्य होगा।
यात्रा करने वाले यात्रियों के अलावा अन्य व्यक्तियों को स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
स्टेशन पहुंचे यात्रियों को फिजिकल डिस्टेंस नियम का पालन करना होगा।
यात्रा के दौरान मास्क पहनना आवश्यक होगा।
एसी कोच में पर्दे, कंबल उपल्बध नहीं कराया जाएगा।
रेलवे ने की लोगों से अपील
लॉक डाउन में फं से हुए नौकरी पेशा और श्रमिकों को गृह शहर पहुंचाने रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस दौरान ऐसे लोगों की भी मौत हुई है जो कोरोना संक्रमित नहीं थे। मृत्यु की वजह पुरानी बीमारी थी। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने अपील जारी की है कि वे पूर्व ग्रसित बीमारी उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के अलावा 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग वर्तमान समय में यात्रा न करे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.