भिलाई

बीएसएफ ने भिलाई में किया पौध रोपण, छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

देश में इस साल बीस लाख पौंधों को लगा रहे बीएसएफ के जवान.

भिलाईJul 25, 2021 / 11:13 pm

Abdul Salam

बीएसएफ ने भिलाई में किया पौध रोपण, छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

भिलाई. सीमान्त मुख्यालय (नक्सल विरोधी) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ ने हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में अपनी तैनाती के इलाके में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण का कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बीएसएफ ने पिछले साल भी पर्यावरण को हराभरा व स्वच्छ बनाऐ रखने के लिए 62,455 छायादार व फलदार पौधरोपण किया था। इस साल बीएसएफ के जवान देश में बीस लाख सैपलिंग लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 1,09,600 नए पौधे लगाए जाने का टारगेट दिय किए हैं। जिसमें अब तक 28,000पौधे लगाए जा चुके हैं। 50,000 गड्डे खोदे जा चुके हैं। यह अभियान जून 2021 के आखरी सप्ताह से शुरू किए व बारिश के सीजन में जारी रहेगा।

तालपुरी व आसपास लगाए पौधे
सीमा सुरक्षा बल नक्सलवाद को समाप्त करने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी उतना ही कृतसंकल्प है। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एसके त्यागी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रिसाली सीमा सुरक्षा बल के दिशानिर्देश में सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों ने पौधरोपण कर वन व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौध रोपण तालपुरी व इसके आसपास क्षेत्र में किए गए।

Home / Bhilai / बीएसएफ ने भिलाई में किया पौध रोपण, छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.