कोरोना को हराया, अब मलेरिया मिटाने की मुहिम

– टीम बनाकर किया जा रहा दवा का छिड़काव

<p>कोरोना को हराया, अब मलेरिया मिटाने की मुहिम</p>
भरतपुर. कोरोना का करीब-करीब खात्मा करने के बाद अब चिकित्सा विभाग मच्छरजनित मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से लोगों को बचाने की मुहिम में जुट गया है। विभाग ने जिलेभर में टीमों का गठन कर दवा का छिड़काव कराने का काम शुरू कर दिया है, जिससे बारिश के मौसम में ऐसी बीमारियां लोगों को नहीं जकड़े। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मानसून को देखते हुए टीमों का गठन कर दिया है, जो गड्ढों के अलावा घरों में एकत्रित हो रहे पानी में दवा का छिड़काव कर रही हैं। इसके लिए सीएमएचओ की ओर से एंटीलार्वा कार्यक्रम घोषित किया है। शहर में इसके लिए तीन टीमों का गठन किया है, जो एकत्रित हो रहे पानी में दवा डालने का कार्य कर रही हैं। इसके लिए 30 जून तक का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें पानी भराव वाले स्थानों पर एमएलओ एवं एवेट दवाएं डाली जा रही हैं।
तीन हिस्सों में बांटा शहर

विभाग ने पूरे शहर को तीन हिस्सों में बांटकर टीमों को दवा डालने की जिम्मेदारी है। पहली टीम जवाहर नगर ब्लॉक ए एवं बी, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड, स्वर्ण जयंती नगर, काली बगीची, गिरीश विहार, कोली मोहल्ला, बीनारायण गेट, धाऊ पायसा, बुध की हाट, अटलबंध क्षेत्र, पुराना बयाना बस स्टैण्ड, नीम दरवाजा, अनाह गेट, पुराना लक्ष्मण मंदिर, मोरीचार बाग एवं पटपरा मोहल्ला, दूसरी टीम रंजीत नगर ब्लॉक ए, बी, सी, डी एवं ई, रंजीत नगर हाउसिंग बोर्ड, मुखर्जी नगर ब्लॉक ए एवं बी, कृष्णा नगर ब्लॉक ए एवं बी, कृष्णा नगर हाउसिंग बोर्ड, संजय नगर, विकास नगर, दीनदयाल नगर, अनिरुद्ध नगर, लक्ष्मी नगर, पुलिस लाइन तथा तीसरी टीम सेढ़ का मढ़, जनाना चिकित्सालय, चर्च के आसपास, गोपाल गढ़ जैन मंदिर के पास, केतन गेट, डॉ. कुसुम शर्मा हॉस्पिटल, जाटव कॉलोनी जघीना गेट, सूरजपोल गोपालगढ़, मुसलमान बस्ती, सैनी पंचायती धर्मशाला, जाटव बस्ती सूरजपोल, कोली मोहल्ला, सैनी मोहल्ला, हरिजन बस्ती गुलाल कुंड, बघेल मोहल्ला, सहयोग नगर एवं किले के अंदर गिर्राज कॉलोनी में दवा डालने का काम कर रही हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.