प्रियरंजन भारती
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक बताते हुए कहा कि दो सौ प्रतिशत सहमति के साथ एनडीए गठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं। उन्होंने एनटीपीसी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना में भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की।
यह भी पढ़ें: अब Domestic Flights में यात्रियों को मिल सकेगा खाना, COVID-19 के चलते नए नियम होंगे लागू
हिटलर के मंत्री से की राहुल गांधी की तुलना
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की तुलना हिटलर के मंत्री गोयलस से की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले राफेल पर बोलते थे और अब कोरोना पर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। जबकि कोरोना मैनेजमेंट के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया ने मैनेजमेंट गुरु माना है। उन्होंने कहा कि पहले भारत के पास कोरोना की लड़ाई के लिए संसाधन कम थे जो अब काफी बढ़ गए हैं, लेकिन राहुल गांधी अब भी सवाल उठाते हैं यही नहीं, वह लोगों को डराने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test
सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आ रहे राहुल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के चेतावनी के बाद राहुल गांधी ने सेना और देश के मनोबल को गिराने का काम किया था और अब कोरोना में लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। इसके साथ गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकजुटता की बात रखने के अलावा नीट परीक्षा के सवाल पर 70 प्रतिशत एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की बात कही हैै।