इंटरव्यू लेने वाले पहुंचे थाने

संविदा पर नौकरी का झांसा देकर की धोखाधडी, दो पकड़े-शहर थाना पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार

<p>इंटरव्यू लेने वाले पहुंचे थाने</p>
ब्यावर. शहर थाना पुलिस ने रेलवे में संविदा पर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधडी करने के आरोप में दो जनों को पकड़ा है। पुलिस ने इन आरोपितों को अजमेर रोड स्थित एक होटल में संविदा पर रेलवे में नौकरी के नाम पर इंटरव्यू लेने के दौरान पुलिस ने दबिश देकर इन्हें पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय मे ंपेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शहर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बिच्छू चोङा निवासी लालदाससिंह शिकायत दी कि अजमेर रोड स्थित एक होटल में दो व्यक्ति रेल्वे मे नौकरी लगाने के लिए आवेदन पत्र भर रहे है। आवेदन की रजिस्ट्रेशन फीस लेकर लोगों के साथ धोखाधडी की जा रही है। जबकि रेलवे में जानकारी की तो रेलवे में न तो अभी कोई वैकेन्सी निकली है तथा ना ही कोई आवेदन भरे जा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम का गठन किया। उक्त टीम ने होटल पर पर दबिश देकर बिजयनगर निवासी प्रवीर सनाढय और मसूदा रोड निवासी रवि शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की दबिश के दौरान यह दोनों ही लोगों से पैसे लेकर रेल्वे मे संविदा पर सुपरवाइर्जर, कोच अटेन्डेट, लेबर ऑफिसर, सिक्युरिटी गार्ड आदि के पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर इन्टरव्यू लेकर रेल्वे भर्ती के आदेवन ले रहे थे। उक्त आवेदन पत्र को जरिए फर्द जब्त किए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.