और चलते ट्रक में लग गई आग

उदयपुर रोड बाइपास स्थित ओवरब्रिज का मामला : ब्रिज के नीचे खड़े थे कई लोग, आग लगने की जानकारी मिलते ही भाग छूटे लोग, गुजरात से हरियाणा जा रहा था ट्रक

<p>और चलते ट्रक में लग गई आग</p>
ब्यावर. उदयपुर रोड बाइपास स्थित ओवरब्रिज पर केमीकल से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। लपटों को देखकर चालक व खलासी ट्रक से उतरकर दूर चले गए। पुलिस ने एक तरफ का यातायात को सर्विस लाइन से होकर निकाला। ट्रक में केमीकल भरा हुआ था। ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। ट्रक गुजरात के वापी से भिवाडी जा रहा था। करीब आधे घंटे तक ट्रक में आग की लपटें उठती रही। आस-पास की कॉलोनियों के लोग जलते ट्रक को देखने के लिए छतों पर चढ गए। सदर थाना पुलिस के अनुसार गुजरात के वापी से केमीकल भरकर एक ट्रक भिवाडी की ओर जा रहा था। रविवार शाम को उदयपुर रोड बाइपास स्थित ओवरब्रिज के बीचोंबीच ट्रक पहुंचा। अचानक ट्रक से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते लपटें तेज हो गई। ट्रक धुं-धुं कर जलने लगा। ट्रक चालक पुलिस थाना तावडू क्षेत्र के भूराका निवासी मौसम एवं खलासी शाहिल आग की लपटों को देखकर ट्रक से उतरकर दूर चले गए। इधर मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस के एएसआई माणकचंद, रमजान, मोहित सहित अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ओवरब्रिज पर खड़े लोगों को हटाया। करीब आधे घंटे तक ट्रक जलता रहा। मामले की जानकारी मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। पुलिस ने ओवरब्रिज के आस-पास खड़े लोगों को दूर हटाया। टला हादसा, भाग छूटे लोगउदयपुर रोड बाइपास ओवरब्रिज के नीचे शाम के समय सब्जी व फल विक्रेता एवं अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले खड़े रहते है। शाम को ट्रक में आग लगने के दौरान में बड़ी संख्या में लोग ब्रिज के नीचे व आस-पास के दुकानों पर मौजूद थे। आग लगने की भनक लगते ही ब्रिज के नीचे खड़े ठेले वाले भाग छूट। शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर अपने ठेले लगाए। यहां पर यातायात का खासा दबाव रहता है। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है।दूर तह बह निकला केमीकलट्रक में आग लगने के बाद ट्रक में भरा केमीकल धूं-धूं कर जलने लगा। इससे केमीकल के ड्रम पिगल गए। इससे केमीकल बहकर ओवरब्रिज पर बहने लगा। ब्रिज के नीचे भी केमीकल एकत्र हो गया। ब्रिज के नीचे जहां पर केमीकल गिरा। वहां पर शाम के समय लोगों की खासी संख्या रहती है। यह तो गनीमत रही कि ट्रक में आग लगते ही लोग भाग छूटे।सर्विस लाइन से निकले वाहनओवरब्रिज पर चलते ट्रक में आग लगने के बाद ओवर ब्रिज की एक ओर की लेन पर यातायात को रोक दिया। इन वाहनों को ब्रिज की सर्विस लाइन से होकर निकाला गया। इससे यातायात निरन्तर चलता रहा लेकिन वाहनों की कतार लग गई। वाहन धीरे-धीरे चलते रहे। ओवरब्रिज पर शहर की ओर आने वाले एवं शहर से अपने गांवों की ओर जाने वाले लोगों का शाम के समय दबाव रहता है। ऐसे में यहां पर वाहनों की खासी रेलमपेल रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.