बिना नेता के चल रही कांग्रेस

डेढ साल बाद भी तय नहीं नेता प्रतिपक्षजिला परिषद आयोजना समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस से कोई प्रतिनिधि नहीं उतरा

<p>बिना नेता के चल रही कांग्रेस</p>
ब्यावर. नगर परिषद के बोर्ड बने करीब डेढ साल का समय बीत चुका है। अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं हो सका है।। इसके चलते कांग्रेस पार्षद दल प्रभावी तरीके से नगर परिषद में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पा रहा है। हाल ही में जिला परिषद आयोजना समिति के चुनाव में ब्यावर के कांग्रेस पार्षद शामिल नहीं हुए। कांग्रेस से कोई प्रत्याशी ही आयोजना समिति के सदस्य के चुनाव के लिए खड़ा नहीं हुआ। ऐसे में भाजपा का जयसिंह निर्विरोध सदस्य चुना गया। नगर परिषद के चुनाव हुए करीब डेढ साल का समय होने को आया है। कांग्रेस पार्षद दल का अब तक नेता तय नहीं हो सका है। जबकि कांग्रेस के पर्यवेक्षक की ओर से पार्षद दल से रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार की गई थी। अब तक कांग्रेस संगठन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तय नहीं किया गया। इसके चलते अब तक कांग्रेस पार्षद दल में प्रतिपक्ष नेता, सचेतक, मुख्य सचेतक तय नहीं हो सके है। यहीं कारण है कि कांग्रेस पार्षद दल ने आयोजना समिति चुनाव को लेकर बैठक की एवं आपस में चर्चा की। आखिरकार जीत का आंकड़ा नहीं होने के कारण कोई पार्षद चुनाव लडऩे को भी राजी नहीं हुआ। ऐसे में कांग्रेस पार्षद दल ने इस चुनाव में अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं करवाई। इनका कहना है…जिला आयोजना समिति में पार्षदों के शामिल नहीं होने के मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र से अमृतासिंह शामिल हुई।-पारस पंचजिला परिषद आयोजन समिति के चुनाव में पार्षद कोई आगे नहीं आए। हार या जीत कोई मायना नहीं रखती है। इस मामले में पार्षदों से बात की लेकिन कोई पार्षद चुनाव लडऩे को तैयार ही नहीं हुआ है।-सोहन मेवाड़ा, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटीपार्षदों का नेतृत्व करने के लिए डेढ साल से प्रतिपक्ष नेता तय नहीं हो सका है। नगर परिषद में विपक्ष एकजुट नहीं हो पा रहा है। इस मामले में संगठन को समय-समय पर अवगत कराया है।-दलपतराज मेवाडा, पार्षद
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.