…और जिंदा जल गया पूरा परिवार

गिलहरी परिवार एसी में जिंदा जला, इससे हुआ शॉर्ट सर्किट, लगी आग-अमृतकौर चिकित्सालय के मदर चाइल्ड विंग की एसएनसीयू वार्ड में आग लगने का मामला, एनआरएचएम की टीम पहुंची, मौका देखा तैयार की रिपोर्ट, आग लगने का कारण एसी में गिलहरी ने बनाया था घौसला, उसमें दिए थे बच्चे

<p>&#8230;और जिंदा जल गया पूरा परिवार</p>

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग के एसएनसीयू वार्ड में आग लगने के कारणों की जांच करने एनआरएचएम की टीम ब्यावर पहुंची। टीम की पड़ताल में सामने आया कि एसी के आउटर यूनिट में गिलहरी ने घौसला बनाया एवं बच्चे दे दिए। इससे लगातार करंट फ्लो होता रहा। इससे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे प्लास्टिक का एक टूकड़ा जलते हुए वार्मर पर गिरा। इससे आग लगी। एसएनसीयू वार्ड में आग लगने के कारणों का पता लगाने एवं नुकसान का आंकलन करने के लिए एनआरएचएम की टीम सोमवार को ब्यावर पहुंची। टीम ने मदर चाइल्ड विंग की विद्युत लाइनों की जांच की। इसके अलावा आग लगने वाले स्थान की बारिकी से जांच की। जांच में सामने आया कि एसी की आउट गोइंट यूनिट में एक गिलहरी ने घौसला बनाया। इसमें गिलहरी ने बच्चे दे दिए। इसके चलते करंट लगातार फ्लो होता रहा। इससे हुई स्पार्किग के कारण एसी में आग में लग गई। इससे प्लास्टिक का एक टूकड़ा जलता हुआ बीस नम्बर वार्मर पर गिरा। इससे आग लग गई। प्लास्टिक जलने के कारण वार्ड में धुंआ ही धुंआ हो गया। एनआरएचएम के अधिशाषी अभियंता अशोकुमार गोयल ने बताया कि एसी में गिलहरी ने घौसला बनाया एवं उसमें बच्चे दे दिए। इससे करंट फ्लो होने से गिलहरी व बच्चे मर गए। इससे हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। एनआरएचएम की टीम में शामिल हरीश व्यास ने बताया कि वार्ड में धुएं के कारण काला हो गया है। ऐसे में इस वार्ड का वापस रंग-रोगन करवाया जाएगा। टीम में एनएचएम जोधुपर के विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोककुमार गोयल, सहायक अभियंता मोहम्मद जावेद, सिविल शाखा के इंजीनियर हरीश व्यास शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव, हैल्थ मैनेजर सिद्धांत जोशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएम बोहरा, डॉ. मनोहर सिंह चांदावत, नर्सिंग अधीक्षक सीपी शर्मा, पुखराज झाला, एसएनसीयू प्रभारी सोफिया, नर्सिंग कर्मी अशोक सेन, एकेएच के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के हरिसिंह, संजय और राजेंद्र मौजूद थे। टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेजेगी। एसएनसीयू वार्ड की लाइनों को जांचाटीम ने एसएनसीयू में लाइट को जलाकर जांच की। इसमें बारिकी से जांच की गई कि कई पर स्पार्किग की समस्या तो नहीं आ रही है। सोमवार को वार्ड में लाइट जलाकर देखने पर किसी प्रकार की कोई तकनीकी खामी सामने नहीं आई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.