ब्यावर

नहीं उठा तो मार दी गोली

पहले लकड़ी से किया वार, फिर देशी पिस्टल से किया फायर, आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कार, मोटरसाइकिल बरामद

ब्यावरOct 15, 2020 / 01:05 am

Bhagwat

नहीं उठा तो मार दी गोली,नहीं उठा तो मार दी गोली,नहीं उठा तो मार दी गोली

ब्यावर. सदर थाना क्षेत्र के ग्राम जालिया में युवक की हत्या कर शव को कुएं में डालने के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार की निशानदेही पर देशी पिस्टल सहित हत्या में प्रयुक्त कार सहित अन्य सामग्री बरामद कर ली है। आरोपितों ने युवक पर पहले लकड़ी से हमला कर घायल कर दिया। बाद में उस पर देशी पिस्टल से फायर कर दिया। वारदात को छिपाने के लिए शव के पीठ व छाती पर पत्थर बांधकर कुएं में डाल दिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर देशी पिस्टल, कार, मोटरसाइकिल, खाली केश बरामद कर लिए है। सदर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि आमीर हुसैन उर्फ सांजू ब्याज पर पैसे उधार देने का काम करता है। आरोपित खलील हुसैन उर्फ पिन्टू गांव मे ही किराणा की दुकान संचालित करता है। कुछ समय से मृतक रज्जाक उर्फ डग्गा आमीर हुसैन के ब्याज के ध्ंाधे के सम्बध मे कहता था कि इनको पैसे नही देने, मुझे उधार दे रखे है मै ना तो ब्याज दूंगा एवं ना मूल पैसे दूंगा। मृतक द्वारा इस प्रकार की बात करने की जानकारी आमीर हुसैन उर्फ साजू व खलील हुसैन को चलने पर दोनों ने रज्जाक को सबक सिखाने की ठान ली। इस दौरान रज्जाक उर्फ डग्गा के घर पर होने की जानकारी मिलने पर खलील हुसैन ने भाई आमीर हुसैन को सूचना दी कि डग्गा आज घर पर आया हुआ है। खलील रज्जाक उर्फ डग्गा को घर से बुलाने के लिए गया। जहां से रज्जाक उर्फ डग्गा को अपने साथ लेकर गांव की हथाई पर आ गई। जहां पर रज्जाक का चचेरा भाई सिकन्दर भी मौजूद था। कुछ समय बाद गांव की हथाई पर आमीर हुसैन भी आ गया। जिसने दिखावे के तौर पर भाई खलील हुसैन को डांटा तो मौके पर मौजूद सिकन्दर अपने घर चला गया। इसके बाद खलील हुसैन भाई की कार अपने पास रख ली एवं मोटर साईकिल आमीर हुसैन को दे दी। खलील हुसैन मृतक को साथ लेकर शराब लेने के लिए दुर्गावास चौराहा पर गया। जहां से दो पव्वे शराब के लेकर वापस गांव मे आ गया तथा रज्जाक को साथ साथ शराब पीने की बात कहकर सुनसान जगह स्थित खेत पर बने कुएं पर ले गया। यहां पर आरोपित खलील हुसैन द्वारा पूर्व नियोजित साजिश के तहत रज्जाक को चोरी के लिए पूछना शुरू किया। रज्जाक ने चोरी की किसी भी मामले की जानकारी से मना कर दिया। इस दौरान खलील हुसैन द्वारा रज्जाक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मौके पर एक बबूल की लकडी पडी हुई मिल जाने पर पहले लकडी से मारपीट की गई। इस दौरान मौके पर आमीर हुसैन भी आ गया था। खलील हुसैन द्वारा लकडी का वार गर्दन पर करने से रज्जाक बेहोश होकर नीचे गिर गया उसके बाद उठा नही तो दोनों भाईयो ने देखा कि रज्जाक गुमराह कर रहा है। खलील हुसैन देशी पिस्टल साथ लाया था। उसने रज्जाक के नहीं उठने पर गोली मारने की धमकी दी गई। किन्तु रज्जाक उठा नही तो खलील हुसैन द्वारा रज्जाक पर देशी पिस्टल से फायर कर किया गया। इससे रज्जाक की मृत्यु हो गई।

Home / Beawar / नहीं उठा तो मार दी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.