ब्यावर

पाली बाजार बनेगा नो-वेंडिग जोन एरिया

नगर परिषद प्रशासन ने तैयार की कार्ययोजना, मुख्य बाजार में होगी लाइनिंग, तीन करोड 34 लाख की लागत से बनेगी सड़के एवं नालिया, इसके अलावा अन्य विकास कार्यो को लेकर भी की चर्चा

ब्यावरOct 14, 2020 / 11:41 pm

Bhagwat

पाली बाजार बनेगा नो-वेंडिग जोन एरिया

ब्यावर. पाली बाजार सहित चारों मुख्य दरवाजों की बेतरतीब व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत पाली बाजार को नो-वेंडिग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्य बाजार में लाइनिंग की जाएगी। लाइनिंग से बाहर अतिक्रमण करने या बेतरतीब पार्किग करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर के अलग-अलग वार्डो में तीन करोड 34 लाख 51 हजार की लागत से सड़कों का निर्माण व नालियों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकतानुरुप अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। सभापति नरेश कनौजिया ने बताया कि शहर के 40 से 45 वार्डो में सड़क नाली सहित अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इसके तहत जो काम रह जाएंगे। उन वार्डो में अगले चरण में काम करवाएं जाएंगे। शहर के समुचित विकास व सौन्दर्य को लेकर काम करेंगे। कोरोना के कारण शहर के विकास पर भी असर आया। इसके अलावा नगर परिषद की राजस्व आय भी प्रभावित हुई। इसके बावजूद आमजन को परेशानी नहीं हो। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

Home / Beawar / पाली बाजार बनेगा नो-वेंडिग जोन एरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.