सौंदर्य

चेहरे पर चमक लाता है नींबू रस

4 Photos
Published: October 05, 2018 04:31:10 am
1/4

हर घर में आमतौर पर नींबू का सिरका, अचार व रस उपयोग में लाया जाता है। इसके कई अन्य उपयोग भी हैं। दांत दर्द में नींबू रस और लौंग के चूर्ण का मंजन फायदा करता है।

2/4

चेहरे पर नींबू रस के साथ शक्कर या मलाई लगाने से चेहरे पर चमक आती है व दाग मिटते हैं।

3/4

जुकाम होने पर गुनगुने पानी में नींबू का रस व हल्का नमक मिलाकर लेने से जुकाम ठीक हो जाता है।दाद होने पर नींबू रस का लेप करें, जल्द आराम होगा।

4/4

दांत साफ करने के लिए नींबू का रस व हींग की मालिश करने से दांत साफ व चमकदार होते हैं।नींबू रस से फटे दूध को पीने से दस्त में आराम मिलता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.