लाल मिर्च से ठीक होगी फुंसियां, फिटकरी से रुकती है नकसीर, जानें अन्य फायदे

छोटी फुंसियां होने पर मिर्च का लेप करने से फुंसी बैठ जाती हैं।

<p>छोटी फुंसियां होने पर मिर्च का लेप करने से फुंसी बैठ जाती हैं।</p>

छोटी फुंसी ठीक करती है लाल मिर्च

लाल मिर्च गर्म, खुश्क, ज्वलनशील और जहरनाशक होती है। लाल मिर्च पेट के रोग, घाव, खाने में अरुचि, पेशाब में जलन, गला बैठना, अपच आदि रोगों में फायदेमंद होती है। छोटी फुंसियां होने पर मिर्च का लेप करने से फुंसी बैठ जाती हैं। लाल मिर्च की चटनी को घी में छोंककर खाने से गंदे पानी का दुष्प्रभाव पेट पर नहीं पड़ता। खुजली होने पर मिर्च को तेल में जलाकर इससे मालिश करने से आराम मिलता है। अगर ततैया काट जाए तो मिर्च को पीस कर लगाने से उसका डंक मर जाता है।

नकसीर रोकती है फिटकरी
नकसीर : 30 ग्राम फिटकरी को 100मिलीलीटर पानी में मिलाकर इसमें कपड़ा भिगोकर माथे पर रखने से खून बहना रुक जाता है।
मुंह के छाले : चौथाई चम्मच फिटकरी, आधा चम्मच नमक को गिलास पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले ठीक होते हैं।
दांतों का दर्द : फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर लगातार कुल्ला करने से दांत में हो रहे दर्द से जल्द आराम मिलता है। दांत में छेद हो, दर्द हो तो फिटकरी रूई में रखकर छेद में दबा दें और लार टपकाएं, दांत दर्द ठीक होगा।

खांसी : आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी में शहद मिलाकर चाटने से दमा व खांसी में लाभ होता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.