कप्तानगंज के भाजपा विधायक को विदेशी नंबर से आया धमकी भरा फोन

उन्होंने इस मामले में जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

<p>चन्द्र प्रकाश शुक्ला</p>

बस्ती. स्वतंत्रता दिवस के पहले दहशत भरे फोन काॅल से यूपी की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के बाद कप्तानगंज के भाजपा विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला को भी विदेशी नंबर से उनके मोबाइल पर धमकी भरी काल आई। उनका कहना है कि फान पर दूसरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री को उड़ाने की धमकी दी गई। उनका दावा है कि दूसरी तरफ से पहले से रिकार्ड किया हुआ आडियो सुनाया जा रहा था। उन्होंने इस मामले में जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।


बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक चन्द्र प्रकाश शुल्क का कहना है कि वह अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल की घंटी बजी। किसी विदेशी नंबर से काल आई थी। काल को रिसीव करते ही दूसरी तरफ से कोई धमकी देने लगा। उसने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री को उड़ाने की धमकी दे रहा था। इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही मामले को लेकर एसपी से मुलाकात करेंगे और मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने बताया कि धमकी भरे फोन काल के बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है।

By Satish Srivastava

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.