बसपा जॉइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा महंगा, इस मामले में पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह समेत कई पर FIR

बिना अनुमति पार्टी दफ्तर पर भीड़ जमा करने के आरोप में हुई कार्रवाई।

<p>राजकिशोर सिंह</p>

बस्ती. कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी जॉइन करने के बाद प्रेसवार्ता करना महंगा पड़ गया। पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह और राणा कृष्ण किंकर सिंह समेत नेताओं के खिलाफ बस्ती में एफआईआर दर्ज किया गया है। इन लोगों पर बिना इजाज़त पार्टी दफ्तर पर भीड़ जुटाने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें

बसपा जॉइन करने के बाद कांग्रेस पर बरसे राजकिशोर सिंह, कहा ये मठाधीशों की पार्टी

बसपा जॉइन करने के बाद दो दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह व राणा कृष्ण किंकर सिंह बस्ती पहुंचे तो उनका स्वागत हुआ। पार्टी कार्यालय पर दोनों नेता मीडिया से रूबरू हुए। वहां उनके समर्थकों का भी जमावड़ा लगा। उन्होने वहां कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री राजकिशोर, उनके भाई पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजकि‍शोर सिंह, उनके बेटे ज़िला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, व अन्य के खिलाफ़ सुसंगत धाराओं में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है।

By Satish Srivastava

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.