बस्सी

जनसंचार केंद्र के विद्यार्थियों ने दिया कुलपति सचिवालय में धरना

एडमिशन फीस में अनियमितता का आरोप

बस्सीApr 07, 2021 / 05:06 pm

Rakhi Hajela

जनसंचार केंद्र के विद्यार्थियों ने दिया कुलपति सचिवालय में धरना



जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय (rajasthan university) के जनसंचार केंद्र (Mass communication center) के विद्यार्थियों ने बुधवार को कुलपति सचिवालय में धरना दिया। एनएसयूआई के बैनर तले धरनारत जनसंचार केंद्र के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत इन विद्यार्थियों का कहना है कि विवि के प्रोसेपेक्ट्स के मुताबिक उनकी एनुअल फीस 7910रुपए थी जो वह जमा करवा चुके हैं लेकिन अब विवि प्रशासन उसमें 9 हजार रुपए और मांग रहा है जो अनुचित है। विवि प्रशासन का कहना है कि यदि छात्र फीस जमा नहीं करवाएंगे तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशासन मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी कर रहा है जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता उनका धरना जारी रहेगा। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि जब विद्यार्थी पहले ही फीस जमा करवा चुके हैं तो अब वह किस बात की फीस देंगे। भाटी ने कहा कि एनुअल फीस के नाम पर जो शुल्क मांगा जा रहा है वह साल में एक बार जमा होता है बार बार नहीं।

Home / Bassi / जनसंचार केंद्र के विद्यार्थियों ने दिया कुलपति सचिवालय में धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.