बस्सी

शाहपुरा में हुई मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई मैराथन दौड़

बस्सीMar 07, 2021 / 09:33 pm

Satya

शाहपुरा में हुई मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम,शाहपुरा में हुई मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम,शाहपुरा में हुई मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम


शाहपुरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को शाहपुरा में शाह मैराथन -2021 का आयोजन किया गया। मैराथन में शामिल हुए युवाओं ने दौड़ में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान 5 किलोमीटर की वर्चुअल रन का आयोजन किया गया, जिसमें शाहपुरा, विराटनगर सहित दूर दराज के 250 युवक-युवतियों ने हिस्सा लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाहपुरा निवासी वन लेग रनर व शाह मैराथन के संस्थापक नवाब खान ने राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रात: 6 बजे कस्बे के खेल स्टेडियम में प्रतियोगिता की शुरुआत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पायल थे और अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी ने की। एयू बैंक के वाइस प्रेसिडेंट भामाशाह सुल्तान सिंह पलसानिया, कांग्रेस नेता पवन भगेरिया, शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, डॉ. चंदन मीणा, नगर पालिका पार्षद इंद्राज पलसानिया, कांट सरपंच रामसिंह रोलानिया, गिरदावर मदनलाल मीणा, मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी, प्रधानाध्यापक बाबूलाल सैन, शाह समाज के अध्यक्ष सदरू शाह व मोक्ष धाम विकास समिति के अध्यक्ष विनोद गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
शाह मैराथन के आयोजक नवाब खान ने बताया कि मैराथन युवक- युवतियों की अलग-अलग की गई। इस दौरान सुबह ५.३० बजे सभी धावक मैदान में उपस्थित हुए। इसके बाद चेयरमैन सहित अतिथियों ने सुबह ६ बजे खेल स्टेडियम से रन अप का शुभारंभ किया। प्रतिभागी स्टेडियम से रवाना होकर नेशनल हाईवे की सर्विस लेने होते हुए ५ किमी दौड़े। मैराथन में 250 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल, महेश सैनी, सोनू चूड़ला, मनिंदर वर्मा, पूरणमल बुनकर, संतोष गुर्जर, अध्यापक मुकेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, सनी लाखीवाल, मनोज, शहजाद, ताज मोहम्मद, मुकीम खान, रवि सेन, संजय जांगिड़ ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
विजेताओं का किया सम्मान
मैराथन के आयोजक वन लेग रनर नवाब खान ने बताया कि महिला वर्ग में भाबरू की वीणा कुम्हार प्रथम विजेता रही। वहीं, बिदारा की मोनिका यादव द्वितीय और बिशनगढ़ की किरण कंवर तृतीय स्थान पर रही। जबकि पुरुष वर्ग में करीरी के लोकेंद्र कुमार शेखावत प्रथम, सीपुर त्रिवेणी धाम के किशन मारवाल द्वितीय व अचरोल के मनीष गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे।
इस दौरान प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 31 सौ रुपए, टी- शर्ट, मेडल व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर 21 सौ रुपए, मेडल, टी -शर्ट व प्रशस्ति पत्र व तृतीय स्थान पर रहे युवाओं को 11 सौ रुपए, मेडल, टी- शर्ट व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके अलावा दौड़ में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का संचालन शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने किया। इसके बाद सभी धवकों को फल वितरित किए गए।

Home / Bassi / शाहपुरा में हुई मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.