कोरोना वैक्सीन के बाद व्यक्ति के शरीर पर चिपक रहे बर्तन और चाबी, डॉक्‍टर बता रहे अफवाह

शरीर में चुंबकीय शक्ति (Magnetic Power) पैदा होने का दावा

<p>कोरोना वैक्सीन के बाद व्यक्ति के शरीर पर चिपक रहे बर्तन और चाबी, डॉक्‍टर बता रहे अफवाह</p>
जयपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन चल रहा है। अब मामलों में रोजाना कमी देखी जा रही है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक और अजब-गजब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें वैक्सीन लगवा चुके एक व्यक्ति के शरीर में चुंबकीय शक्ति (Magnetic Power) पैदा होने का दावा किया है, लेकिन क्या वाकई में ऐसा हो है या सिर्फ अफवाह है…आइए, जानते हैं इस पोस्ट की सच्चाई…
65 वर्षीय व्यक्ति बना आकर्षण का केन्द्र…
जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसकी वजह उसके शरीर पर चुंबक (Magnetic Power) की तरह से लोहे की चीजें चिपकना है। बताया जा रहा है कि सीकर, शाजापुर मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवाने के बाद लोगों के शरीर पर चम्मच, सिक्के आदि लोहे के सामान चिपकने की खबरें जब बुजुर्ग के 10 वर्ष के पोते हर्ष ने देखी तो शनिवार को उसने भी अपने दादा के शरीर पर चम्मच, सिक्के, प्लेट, चाबियां आदि चिपकाकर देखें तो चुंबक (Magnetic Power) की तरह से शरीर पर चिपक गए। इसके बाद से कस्बा निवासी बाबूलाल स्वामी कस्बे में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
दो माह पहले लगवाई थी वैक्सीन की दूसरी डोज…
शाहपुरा कस्बा में सिनेता हॉल की गली निवासी 65 वर्षीय बाबूलाल स्वामी ने बताया कि उसने 15 अप्रेल को कोरोना से सुरक्षा के लिए को वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवाई थी। इसके बाद से अब तक सबकुछ नॉर्मल है। स्वास्थ्य में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
कोरोना वैक्सीन के बाद व्यक्ति के शरीर पर चिपक रहे बर्तन और चाबी, डॉक्‍टर बता रहे अफवाह
वायरल खबर देखकर पोते ने दादा के बर्तन चिपकाये तो चिपक गए…
अभी सोशल मीडिया पर वायरल खबर देखकर उनके 10 वर्षीय पोते हर्ष ने जब शनिवार दोपहर में अपने दादा के शरीर पर भी चम्मच, लोहे की चाबियां, प्लेट, मोबाइल आदि चिपकाकर देखें तो लोहे की सभी हल्की चीजें चुबक की तरह से चिपक गई। हालांकि उनकी पत्नी ने भी साथ में ही दोनों डोज लगवाई थी, लेकिन उनके शरीर पर कोई चीज नहीं चिपकी। उनका कहना है कि इससे पहले कभी लोहे की चीजें चिपकाकर भी नहीं देखी।
चिकित्सक: वैक्सीन सुरक्षित, शरीर चुंबक बनने की बातें अफवाह…
इधर, इस मामले में बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद शरीर चुबक बनने जैसी बातें अफवाह और भ्रम फैलाने वाली है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। शरीर की त्वचा खुरदरी होने पर भी हल्की चीजें चिपक सकती है। फिर भी जांच के लिए उसे सोमवार को अस्पताल में बुलाया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.