अनलॉक में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जिले में फिर आया पॉजीटिव केस

जिले में लंबे समय बाद फिर एक युवक कोरोना पॉजीटिव आया है।

<p>अनलॉक में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जिले में फिर आया पॉजीटिव केस</p>
बड़वानी. जैसे जैसे अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है। लोग बेखौफ होकर घूमने लगे हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि लोगों ने सामाजिक दूरी, मास्क पहना और सौनिटाइजर का उपयोग भी छोड़ दिया है। जिसके कारण जिले में फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है।

निवाली का युवक संक्रमित


बड़वानी जिले के निवाली निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। संक्रमित युवक की हिस्ट्री जानकर पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से संक्रमित हुआ है।

शून्य हो गया था आंकाड़ा, फिर आया एक संक्रमित


जिले में कोरोना के केस शून्य तक पहुंच गए थे, जिसके चलते जिले में एक के बाद एक चीजे सामान्य होने लगी, धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रम भी सामान्य रूप से होने लगे हैं, इसी कारण जनजीवन ने भी कोविड नियमों का पालन करना छोड़ दिया, जिसके चलते फिर एक केस सामने आया है।

सीएमएचओ अनिता सिंगारे ने बताया कि शनिवार को निवाली निवासी एक 25 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं अन्य 795 लोग नेगेटिव आए हैं। वहीं जिले में अब तक कुल 8448 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 8272 लोग उपचार पाकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस दौरान करीब 175 लोगों की मौत हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.