एक दिन में आठ मौत, प्रशासन के रिकॉर्ड में सिर्फ दो दर्ज

अब तक उपचार के दौरान कुल 39 लोगों की मौत हुई

<p>Crematorium</p>
बड़वानी. जिले में कोरोना के मरीजों की मौत के आंकड़े में लंबा झोल देखने को मिल रहा है। स्वास्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिले में गत वर्ष से अब तक उपचार के दौरान कुल 39 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान इसमें दो मौत शामिल है। वहीं जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की मौत के बाद पंचनामा अनुसार इस माह में अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें मंगलवार को हुई आठ मौत भी शामिल है। इन सभी मृतकों का अस्पताल प्रबंधक व राजस्व विभाग के निर्देशानुसार शहर के मुक्तिधाम में बाकायदा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है। जबकि इनके अलावा सामान्य मौत होने पर लोग नर्मदा तट पर चिताएं जला रहे हैं।
उधर जिले में कोरोना की दूसरी लहर खासा कहर बरपा रही है। पिछले वर्ष कोरोना काल की शुरुआत के बाद करीब 234 दिनों बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2306 पर पहुंचा था। जबकि इस बार दूसरी लहर में अप्रैल के महज 20 दिन में अब तक 2310 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें बीते 14 दिन से लगातार आंकड़ा 100, 150 से अधिक रहा है। जबकि एक बार रिकार्ड 237 संक्रमित मिले हैं। बता दें कि जिले में पिछले वर्ष आधा मार्च माह गुजरने के बाद सैंपलिंग की शुरुआत हुई थी। इस दौरान जून माह में लॉकडाउन अवधि के तक संक्रमित, सैेंंपलिंग व मौत का आंकड़ा सीमित रहा है। वहीं जुलाई से अनलॉक में सभी गतिविधियां शुरु होने और प्रशासन द्वारा सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढऩे लगा। इस दौरान सितंबर 2020 में सर्वाधिक 10 हजार से अधिक सैंपलिंग भेजी गई थी और इसी माह में सर्वाधिक 670 संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से सैंपलिंग लगातार कम होने लगी थी। इस वर्ष फरवरी तक सैंपलिंग का आंकड़ा 4 हजार तक पहुंच गया था। इससे फरवरी में मात्र 88 संक्रमित मिले थे। मार्च में बढ़कर 6 हजार हुआ तो संक्रमितों की संख्या 400 पार दर्ज हुई। वहीं अप्रैल में अब तक जिले से 9 हजार से अधिक सैंपलिंग हो चुकी है। इससे जिले में रिकार्ड 2310 संक्रमित मिले हैं। वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार इस माह में सर्वाधिक 9 मौत दर्ज हो चुकी है।
यह भी जाने…
5 अप्रैल 2020 को जिले में तीन संक्रमित मिले
25 नवंबर 2020 तक संक्रमित आंकड़ा 2306 पहुंचा
31 मार्च 2021 तक संक्रमितों की संख्या 3425 हुई
इस माह 20 अप्रैल तक जिले में मिल चुके हैं 2310 संक्रमित
बुलेटिन 20 अप्रैल
सैंपल भेजे : 83445
निगेटिव : 75519
पॉजिटिव : 5735
अप्राप्त रिपोर्ट : 981
स्वस्थ्य हुए : 4719
सक्रिय मरीज : 977
अब तक मौत : 39

अप्रैल 20 दिन की स्थिति
सैंपल भेजे : 9258
निगेटिव : 6480
पॉजिटिव : 2310
स्वस्थ्य हुए : 1578
मौत : 8
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.