बाड़मेर लॉकडाउन : कालाबाजारी पर सख्ती, रेट लिस्ट नहीं लगाई तो दुकान होगी सीज

दुकानदारों को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश
सभी दुकानदारों पर नजर

<p>बाड़मेर लॉकडाउन : कालाबाजारी पर सख्ती, रेट लिस्ट नहीं लगाई तो दुकान होगी सीज</p>
बाड़मेर। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए रसद विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए दुकानदारों को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नही करने पर दुकानें सीज की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि प्रशासन के पास कई दुकानों पर वस्तुओं के तय मूल्य से ज्यादा मूल्य उपभोक्ताओं से वसूलने की कई शिकायतें सामने आ रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए रसद विभाग बुधवार से ऐसे सभी दुकानदारों पर नजर रखेगा। जिन्होंने वस्तुओं की रेट लिस्ट को दुकानों के बाहर चस्पा नहीं कर रखी है और जो स्टॉक प्रदर्शित नही कर रहे हैं। उन्होंने कृषि मंडी की सभी दुकानदारों को नोटिस देकर इस बारे में सख्त हिदायत दी हैं।
कृषि मंडी में दुकानों का निरीक्षण
लॉकडाउन के दौरान कृषि मंडी के कई दुकानदारों की ओर से खाद्य सामग्री की अधिक राशि वसूल करने की शिकायतों के बाद जिला रसद अधिकारी ने बाड़मेर कृषि मंडी में मंगलवार को दुकानों का निरीक्षण कर रेट सूची अपनी दुकान के बाहर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोई दुकानदार अधिक रेट वसूल करते हैं। सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.