बाड़मेर: मेडिकल कॉलेज में दूसरा देहदान

-परिजनों ने 87 साल की बच्ची देवी का देह की सुपुर्द-दो साल में कॉलेज को बाड़मेर से मिला दूसरा देहदान

<p>बाड़मेर: मेडिकल कॉलेज में दूसरा देहदान</p>
बाड़मेर. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में बुधवार को दूसरा देहदान हुआ। शहर के कल्याणपुरा निवासी वृद्धा बच्ची देवी (87) के निधन के बाद परिजनों ने उनकी देह कॉलेज को दान कर दी।
परिजनों ने वृद्धा का देहांत होने के बाद निर्णय लिया कि देह को मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द कर दी जाए। जिससे उनकी देह मेडिकल स्टूडेंट्स के अध्ययन के काम आए और चिकित्सा का क्षेत्र और आगे बढ़ सके और बेहतर चिकित्सक लोगों को मिल सके। इसी प्रेरणा को लेकर परिजनों ने बुधवार को देह कॉलेज के एनोटॉमी विभाग को सौंप दी।
परिजन ने कॉलेज को सौंपी देह
देहदान के दौरान वृद्धा के पुत्र रमेश कुमार, अशोक कुमार, पौत्र मुकेश कुमार, राजेश कुमार, डॉ. सौरभ शारदा, अरविंद, नरेश, हर्षित, प्रियांश मौजूद रहे। एनोटॉमी विभाग के देहदान प्रभारी डॉ. मुकेश फुलवारिया को देह सौंपी गई। इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने कहा कि देहदान महादान है, जो चिकित्सा के क्षेत्र को आगे बढ़ाता है।
कॉलेज के पहले देहदानी थे खेताराम
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में प्रथम देहदान खेताराम के परिजनों ने किया था। अहमदाबाद में उनकी मृत्यु के बाद गायत्री परिवार की प्रेरणा पर परिजनों ने उनकी देह मेडिकल कॉलेज को सौंपी थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.