बाड़मेर

यहां पर रोडवेज कम और ऑटो ज्यादा, बस अड्डा बन गया ऑटो स्टैंड

-बस स्टैंड के भीतर तक आ रहे ऑटो-कोई नहीं रोक-टोक, यात्रियों के साथ हादसे की आशंका-बसों को चारों तरफ से घेर लेते हैं ऑटो

बाड़मेरMar 06, 2021 / 11:38 am

Mahendra Trivedi

यहां पर रोडवेज कम और ऑटो ज्यादा, बस अड्डा बन गया ऑटो स्टैंड

बाड़मेर. बाड़मेर के केंद्रीय बस स्टैंड देखकर ऐसा लगता है कि यहां रोडवेज कम दिखती है और ऑटो बेशुमार है। यहां तक की जहां पर बसें खड़ी रहती है, ठीक उसके सामने ऑटो की कतारें लगी है, जैसे यहां पर ऑटो का स्टैंड हो। जबकि नियमानुसार ऑटो को रोडवेज स्टैंड के परिसर में आने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन यहां पर कोई रोक-टोक नहीं होने से आवाजाही ही नहीं बकायदा स्टैंड जैसी स्थिति हो गई है।
सवारियां लेने के लिए ऑटो चालक बसों के आते ही उसे घेर लेते हैं। इसके कारण यात्रियों को उतरने तक की जगह नहीं मिलती है, वहीं इसके कारण हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है। ऑटो चालक बस के आते ही उसके पीछे-पीछे स्टैंड के भीतर आ जाते हैं।
परेशान है चालक और परिचालक
ऑटो के बसों के चारों तरफ जमा होने से चालक-परिचालक भी काफी परेशान है। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा है। परिचालकों ने स्थानीय प्रबंधन से ऑटो के यहां पर भीतर आने से रोकने की कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

Home / Barmer / यहां पर रोडवेज कम और ऑटो ज्यादा, बस अड्डा बन गया ऑटो स्टैंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.