बाड़मेर: 23 जून तक 200 संक्रमित, 28 दिन में हो गए 5 गुणा बढ़कर 1000 पार

-कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार, गांवों में शहर से लेकर जा रहे संक्रमण-शहर के भीड़-भाड़ वाले और तंग इलाकों में ज्यादा फैलाव100 पॉजिटिव मरीज होने में लगे थे 53 दिन

<p>बाड़मेर: 23 जून तक 200 संक्रमित, 28 दिन में हो गए 5 गुणा बढ़कर 1000 पार</p>
बाड़मेर. कोरोना के मरीज अब बाड़मेर व बालोतरा शहर सहित जिले के हर क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। पहले 100 मरीज होने में 54 दिन लगे थे। लेकिन 100 से 200 मरीज होने में मात्र 21 दिन ही लगे। इसके बाद मात्र 28 दिनों में 21 जुलाई तक कोरोना संक्रमण पांच गुणा बढ़कर 1000 के आंकड़े को पार कर चुका है। वायरस के फैलने की रफ्तार अब पांच गुना हो चुकी है।
संक्रमण की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा आंकड़ों से साफ नजर आ रहा है। बाड़मेर में पहला मरीज 8 अप्रेल को मिला था। इसके पूरे 53 दिन बाद 2 जून को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 100 को छू गया। इसके बाद तो कोरोना की रफ्तार मानो रफ्तार से बढ़ती जा रही है। जिले में मंगलवार को आंकड़ा 1000 को पार कर गया। रोज के औसतन रोजाना के 50-60 मरीज मिल रहे हैं।
पहला मरीज कितनोरिया में
बाड़मेर जिले के कितनोरिया गांव में पहला मरीज मिला था। जयपुर से आया सरकारी कार्मिक पॉजिटिव मिला था। इसकी रिपोर्ट 8 अप्रेल की देर रात को मिली थी। इसके बाद कोरोना के कारण सबसे पहले कितनोरिया गांव में कफ्र्यू लगा था। वहीं दूसरा मरीज प्रवासी मिला था।
100वां मरीज महिला थी
बाड़मेर जिले में कोरोना का 100वां मरीज महिला थी। सिवाना के होतरड़ा गांव की थी। वहीं पॉजिटिव का 200वां मरीज भी बालोतरा शहर से ही है। वहीं 1000वां मरीज बाड़मेर क्षेत्र से आया है।
शहर से गांव पहुंच रहा संक्रमण
आसपास के गांवों से यहां काम के सिलसिले में आने वाले लोगों के कारण संक्रमण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रहा है। आसपास के गांव अब ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जहां संक्रमण बिल्कुल नहीं था, अब ऐसे गांव भी चपेट में आ रहे हैं। वहीं ऐसे गांव भी है जहां पहले बाहर से आए लोग संक्रमित मिले थे, लेकिन बाद में कोरोना नहीं मिला। अब फिर से गांवों में संक्रमित सामने आने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है।
—————
बाड़मेर: किस गति से बढ़ा कोरोनावायरस
-8 अप्रेल को मिला था पहला पॉजिटिव
-2 जून को आंकड़ा पहुंच गया 100 पर
-23 जून को जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 200 के पार
-21 जुलाई को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 से ऊपर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.