बाड़मेर

बाड़मेर: कोरोना संक्रमण के 4 महीने, 1727 मिल चुके पॉजिटिव

-पहला केस मिला था 8 अप्रेल को मिला-8 अगस्त को पहुंच गया 1727 पर-अब तक 13 को कोरोना ने बनाया शिकार

बाड़मेरAug 10, 2020 / 07:11 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर: कोरोना संक्रमण के 4 महीने, 1727 मिल चुके पॉजिटिव

बाड़मेर. जिले में कोरोना संक्रमण के चार महीने पूरे हो गए। गत चार महीनों में कोरोना बेतहाशा बढ़ा है। चार अप्रेल को पहला केस मिलने के बाद 8 अगस्त तक आंकड़ा 1727 तक पहुंच गया। इसके बाद भी रफ्तार थमी नहीं है। लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हें।
कई जिलों में बाड़मेर से पहले कोरोना संक्रमण फैला, लेकिन वहां पर नियंत्रण के उपाय किए गए कि जिलों में अब तक संक्रमितों की संख्या 1000 तक भी नहीं पहुंची या फिर बाड़मेर से संक्रमण काफी कम है। लेकिन यहां संक्रमण जुलाई महीने में इतना अधिक फैला की अब तक काबू में नहीं आ रहा है।
संक्रमण के एक महीने में केवल 4 पॉजिटिव
बाड़मेर जिले में 8 अप्रेल से 8 मई तक संक्रमितों की संख्या मात्र चार थी। इसमें भी ये सभी लोग बाड़मेर जिले के बाहर के अन्य शहरों के रहने वाले थे। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना ने पांव पसारने शुरू किए और मात्र 120 दिनों में आंकड़ा 1727 तक पहुंच गया।
दूसरे महीने में हो गए 107 संक्रमित
जिले में दूसरा महीने 8 मई से 8 जून तक कोरोना संक्रमण बढ़कर 107 तक पहुंच गया। इसमें पहली बार ऐसा हुआ कि तीन स्थानीय लोग भी पॉजिटिव मिले थे। अधिकांश प्रवासी ही संक्रमित आए थे।
तीसरा महीने मे बढ़कर पांच गुणा
संक्रमितों की संख्या तीसरे महीने में बढ़कर पांच गुणा तक पहुंच गई। जबकि इस महीने लॉकडाउन भी लगा था। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। विभाग ने नियंत्रण के लिए भी एडवाइजरी आदि जारी की। लेकिन संक्रमण बढ़कर 8 जुलाई तक 566 पर जा पहुंचा।
8 अगस्त तक हो गया विस्फोटक
संक्रमण फैलने के चार महीने पूरे होने तक महामारी साफ दिखने लगी। विस्फोटक रूप लेने से आंकड़ा बढ़कर 1700 को पार कर गया। बेकाबू हो चुका कोरोना नियंत्रण में नहीं आने पर सात अगस्त से प्रशासन ने अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन करना पड़ा।
कोरोना ले चुका 13 की जान
बाड़मेर में अब तक 14 लोगों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है। जून तक जहां एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। अब 8 अगस्त तक यह संख्या 13 तक पहुंच गई।
संक्रमण बाड़मेर जिला: 4 महीने को ऐसे समझें
-8 अप्रेल को मिला था पहला पॉजिटिव
-8 मई तक 4 पॉजिटिव
-8 जून को आंकड़ा 107 पर
-8 जुलाई 566 हुए संक्रमित
-8 अगस्त 1727 पॉजिटिव

Home / Barmer / बाड़मेर: कोरोना संक्रमण के 4 महीने, 1727 मिल चुके पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.