छबड़ा थर्मल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

तीसरी इकाई ने 209 दिन लगातार बिजली उत्पादन कर तोड़ा सूरतगढ़ एवं कोटा का रिकॉर्ड

<p>छबड़ा थर्मल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड</p>
छबड़ा. बीते एक साल में कोरोनाकाल के बाद पैदा हुई विषम परिस्थितियों के बीच एवं वर्तमान में पानी की कमी बावजूद मोतीपुरा स्थित थर्मल की तीसरी इकाई बिजली उत्पादन में नया कीर्तिमान बनाया है। बुधवार को छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई तीन ने जैसे ही लगातार 209 दिन बिजली उत्पादन की सीमा के आंकड़े को पार कर किया तो कीर्तिमान रच दिया। प्लांट ने राज्य की सूरतगढ़ एवं थर्मल की इकाइयों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।
read also : बाल अपचारियों ने किया हंगामा, निरीक्षण दल से की मारपीट
अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर के शर्मा ने इस कीर्तिमान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यह राजस्थान सरकार की कोयला आधारित तापीय इकाइयों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 250 मेगावाट क्षमता की तृतीय इकाई 10 सितंबर 2020 को ग्रिड से सिंक्रोनाइज की गई थी। तापीय विद्युत गृह के मुख्य अभियंता अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि इससे पूर्व कोटा थर्मल की 7वीं इकाई ने 2013 में 208 दिन एवं सूरतगढ़ थर्मल की तीसरी इकाई ने 2008 में 208 दिन अनवरत विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया था। मुख्य अभियंता ने बताया कि 209 दिन अनवरत विद्युत उत्पादन करने वाली तृतीय इकाई ने इस दौरान 11572 लाख यूनिट की 92.28 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर विद्युत उत्पादन किया है। सक्सेना ने इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.