बांसवाड़ा पहुंची अभिनेत्री रश्मि देसाई, कहा- टेलीविजन के क्षेत्र में बढऩे लगी है दिक्कतें

Rashmi Desai, Ravindra Dhyan Aashram, Guru Purnima, Tamdoor Web Series : अभिनेत्री-मॉडल रश्मि देसाई से बातचीत, जीवन में बदलाव मिलेंगे, मन के हिसाब से अपनाने होंगे

<p>बांसवाड़ा पहुंची अभिनेत्री रश्मि देसाई, कहा- टेलीविजन के क्षेत्र में बढऩे लगी है दिक्कतें</p>
बांसवाड़ा. टीवी धारावाहिक उतरन में तपस्या ठाकुर की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री-मॉडल रश्मि देसाई गुरु पूर्णिमा को लेकर शुक्रवार को रवींद्र ध्यान आश्रम पहुंची। उन्होंने यहां पंच अग्नि अखाड़े के महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्मचारी (ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज ) से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका से बातचीत में शुक्रवार को ही लांच हुई वेब सीरिज तंदूर को लेकर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने उनके अब तक के सफर एवं आगामी प्लानिंग साझा की। साथ ही कहा कि गुरु के स्मरण से तकलीफ दूर हो जाती हैं। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश।
टेलीविजन के क्षेत्र में दिक्कतें बढ़ी
अभिनेत्री रश्मि का मत है कि अब टेलीविजन के क्षेत्र में दिक्कतें बढऩे लगी हैं। क्योंकि कब कौन सा शो काम करे व नहीं करे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। लोगों को क्या पसंद आएगा उसे सोचकर कुछ नया भी करने पर कई बार लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने टेलीविजन नहीं छोड़ा हैं, कुछ अच्छा विषय मिलेगा तो उसे वे जरूर करेंगी। उन्होंने बताया कि जीवन, परिवार, कॅरियर सहित विभिन्न क्षेत्रों में में बदलाव हर पांच साल में आपको मिलेंगे। अपने मन के हिसाब से बदलाव अपनाने होंगे। जो मन ना करे उसे मत करो। मेहनत सफलता की कुंजी है। जीवनभर मेहनत के बदौलत ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
नेशनल अवार्ड की तैयारी पर फोकस
देसाई ने बताया कि 1996 में तंदूर कांड हुआ था। जिसमें बेहद प्यार करने वाला पति अपनी पत्नी को जलाकर मार देता हैं। इसका क्या कारण होता है कि पति अपना आपा खो देता है। इसी पर केंद्रित वेब सीरिज रिलीज हुई हैं। इसके अलावा आने वाले समय में वेब सीरिज व नेशनल अवार्ड के लिए मैं तैयारी कर रही हूं। इसके लिए लोगों की पसंद के मुताबिक स्क्रीप्ट सहित अन्य कई पहलू जरूरी हैं। अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे और यदि मैं उसे बेहतर से प्ले कर सकती हूं तो वो मैं वो जरूर करूंगी।
युवा आने वाला कल
रश्मि ने बताया कि युवा आने वाला कल है। ऐसे में वे जो कुछ भी करे उसकी पूरी जानकारी ले। वे जो भी नया बदलाव लाए वो ऐसा लाए कि उसमें उन्नति हो।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.