बांसवाड़ा : धोखे से शादी के बाद युवक की मौत का मामला, रैली के रूप में पहुंचे कलाल समाज के लोगों ने जताया असंतोष

Mewada Kalal Samaj Banswara : शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने की मांग

<p>बांसवाड़ा : धोखे से शादी के बाद युवक की मौत का मामला, रैली के रूप में पहुंचे कलाल समाज के लोगों ने जताया असंतोष</p>
बांसवाड़ा. घलकिया के युवक के अपहरण और सैलाना में मौत के मामले को लेकर गुरुवार को मेवाड़ा कलाल समाज के सैकड़ों लोग लामबंद हुए और रैली के रूप में कलक्टरी पहुंचकर पुलिस जांच पर असंतोष जताया। समाजजनों ने शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का पूरा खुलासा करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष हरीश कलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। इसमें बताया कि महेंद्र कलाल की 29 जुलाई को सैलाना में पेड़ से लटकी लाश मिली। इससे पहले 26 जुलाई को महेंद्र से तीन लाख रुपए लेकर धोखे से शादी की गई और फिर जेवर समेटकर आरोपी मीनाक्षी उसे भी साथ ले गई। सदर थाने में धोखाधड़ी और अपहरण कर हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दी गई, लेकिन पुलिस जांच से अपेक्षित नतीजा नहीं मिला है। रतलाम पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा कर आरोपी दुल्हन मीनाक्षी पुरोहित को पकड़ा। मीनाक्षी अपने साथियों के साथ साजिश कर कुछ लोगों के साथ पहले भी ऐसी धोखेबाजी कर चुकी है।
VIDEO : जुआफाल में डूबे किशोर का 24 घंटे बाद मिला शव, गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाला, देखें वीडियो…

उसने कबूल भी किया, लेकिन महेंद्र के मामले में लिप्त उसके भाई गजेंद्र पुरोहित, साबला क्षेत्र के दलाल मुकेश जोशी व अन्य आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जिलाध्यक्ष कलाल ने बताया कि पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है, जिससे समाजजन आहत है। इसकी जांच एवं कार्रवाई त्वरित होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। ज्ञापन देने वालों में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, भरतलाल पटेल, आनंदपुरी से मोहनलाल पटेल, देवदा से पन्नालाल, मोटागाव से राजेश, आसन से सुन्दरलाल पटेल के अलावा परतापुर, गढ़ी, कुमजी का पारड़ा, डडूका सहित जिलेभर से आए लोग शामिल थे। समाज प्रतिनिधियों ने मामले की त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर सर्व समाज को साथ लेकर आंदोलनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के बाद में समाज के पदाधिकारी मृतक के निवास घलकिया गए और उसकी माता एवं छोटे भाइयों को संबल प्रदान कर आर्थिक सहायता भी दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.