बांसवाड़ा : तेज हवाओं के साथ बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

Banswara Monsoon News : चार दिनों बाद हुई बारिश, भीतरी शहर में सड़कों पर बहा पानी

<p>बांसवाड़ा : तेज हवाओं के साथ बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत</p>
बांसवाड़ा. जिले में चार दिन बाद मेघों की मेहर बरसने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं किसानों की भी फसल को लेकर कुछ चिंता कम हुई। शनिवार देर शाम तेज हवाएं चलने के साथ करीब आधा घंटा बारिश हुई। इससे पहले सुबह से बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही। शाम करीब पांच बजे से आसमान में काले बादल छाने शुरू हुए। कुछ ही देर बाद तेज हवाएं चलने लगी और बारिश शुरू हो गई। शहर में खंडवृष्टि जैसी स्थिति रही। शहर के भीतरी हिस्सों में तेज बारिश से सडक़ों पर आधा फीट तक पानी बह निकला। कंधारवाड़ी, डेगलीमाता चौक, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पाला रोड क्षेत्र में सडक़ों पर पानी बहने से लोगों को आवागमन में दिक्कत भी हुई। पुराना बस स्टैंड, गांधीमूर्ति, कस्टम चौराहा आदि क्षेत्रों में राहगीर बारिश से बचने के लिए दुकानों व मकानों के छज्जों की ओट लेते दिखे। शाम को हुई बारिश के चलते कई दुकानदारों ने भी अपना सामान समेट लिया। इससे पहले शनिवार सुबह से बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। हालांकि शाम को बारिश के बाद तपिश कम हुई और तापमान करीब छह डिग्री गिर गया। इस बारिश से पिछले कुछ दिनों से खरीफ फसल की चिंता कर रहे किसानों को भी राहत मिली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.