बांसवाड़ा

वागड़ के रास्ते मानसून का राजस्थान में प्रवेश, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित 6 जिलों में रेड अलर्ट, अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

Monsoon In Rajasthan : मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बांरा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, व प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट और 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है

बांसवाड़ाJul 03, 2019 / 02:07 pm

Varun Bhatt

वागड़ के रास्ते मानसून का राजस्थान में प्रवेश, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित 6 जिलों में रेड अलर्ट, अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

बांसवाड़ा. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस बार डूंगरपुर-बांसवाड़ा के रास्ते एंट्री हुई है। अभी तक यह कोटा, झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करता था। मानसून सामान्य तौर पर 15 जून को दस्तक देता है। लेकिन इस बार 17 दिन देर से आया है। 2 से 3 दिन में दक्षिण-पश्विमी मानसून राज्य के अन्य भागों में छा जाएगा। जयपुर में 6 जुलाई तक इसके पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बांरा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, व प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट (Monsoon Red Alert) और 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
दक्षिणी राजस्थान में मूसलाधार बारिश के साथ मानसून की एंट्री, सडक़ों पर भरा पानी, बिजली रही गुल

तडक़े आए अंधड़ से सहमे लोग
जिले में मानसून की बारिश तो हुई, लेकिन तेज हवाएं और अंधड़ ज्यादा कहर बरपा रहे हैं। विगत दिनों घाटोल क्षेत्र के गांवों में आए अंधड़ के बाद मंगलवार तडक़े शहर में अंधड़ व तेज हवाओं ने शहरवासियों को सहमा सा दिया। सुबह करीब चार-साढ़े चार बजे अचानक अंधड़ के चलने से लोग सहम उठे। आसमान में काफी देर तक बादलों की गडगड़़ाहट होती रही। लगातार बिजलियां चमकने से भी अनहोनी का अंदेशा बना रहा। करीब आधे घंटे तक यही स्थिति बनी रही। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो गया। मंगलवार दिनभर हल्के बादल छाए रहे और उमस बनी रहने से लोग हलकान रहे। इधर, अलसुबह अंधड़ के कारण शहर के मध्य राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित वर्षों पुराना पेड़ दो भागों में टूटकर गिर गया। तडक़े हुए घटनाक्रम से कोई बड़ी हानि नहीं हुई।

Home / Banswara / वागड़ के रास्ते मानसून का राजस्थान में प्रवेश, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित 6 जिलों में रेड अलर्ट, अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.