बांसवाड़ा : चरित्र पर शंका पर पत्थर से फोड़ा बीवी का सिर, मौत पर खुद जाकर पुलिस को बताया

Banswara Crime News : खमेरा क्षेत्र में वारदात पर दूसरे दिन शाम तक चली कार्रवाई

<p>बांसवाड़ा : चरित्र पर शंका पर पत्थर से फोड़ा बीवी का सिर, मौत पर खुद जाकर पुलिस को बताया</p>
बांसवाड़ा. जिले के खमेरा इलाके में बीती रात चरित्र पर शंका के चलते कहासुनी के बाद गुस्साए एक जने ने भारी भरकम पत्थर मारकर अपनी बीवी का सिर फोड़ दिया। गंभीर घायल महिला की उपचार के दौरान मौत पर आरोपी खुद पुलिस के पास पहुंचा और वारदात कबूल की। प्रकरण में खमेरा सीआई चैलसिंह ने बताया कि वारदात छोटी पड़ाल गांव में हुई। तीन बच्चों की मां ४२ वर्षीय सुगना पत्नी रामलाल निनामा के साथ वारदात रात को हुई। उस दौरान सुगना का बड़ा बेटा उदय दूसरे मकान पर जाकर सो गया था। पीछे छोटा बेटा और बेटी घर के भीतर थे। घर की पड़साल में सोई सुगना से रामलाल कथित संबंधों को लेकर उलझा और बात बढ़ी तो तेश में आकर बड़ा पत्थर उठाकर उस पर दे मारा। इसके बाद वह सो गया। शुक्रवार तडक़े परिजनों को मारपीट से सुगना बेसुध पड़ी होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची। बाद में सुगना को घाटोल के अस्पताल और फिर जिला मुख्यालय के एमजी चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पर रामलाल ने खुद पुलिस के समक्ष पेश होकर वारदात कबूल की। मामले को लेकर मृतका के पीहर से भाई रघुनाथजी का गढ़ा निवासी धूलेश्वर पुत्र भारतु ने अस्पताल की मोर्चरी में रिपोर्ट दी। इस पर भादसं की धारा ३०२ के तहत केस दर्ज कर दो सदस्यी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शाम को शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
भाई ने यह बताया एफआईआर में
मामले को लेकर मृतका के भाई धुलेश्वर ने रिपोर्ट में बताया कि २००२ में उसकी बहन की शादी रामलाल पुत्र भेरिया से करवाई थी। अक्सर सुगना का पति और ससुराल के लोग मारपीट कर गैर मर्दों के नाम से उसे प्रताडि़त करते थे। इस शंकालु प्रवृत्ति के चलते ही आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने पुलिस को बताया कि अवैध संबंध की बात पर पूर्व में हुई मारपीट पर भांजगड़ा हुआ। तब सुगना के जेठ ने जवाबदेयी ली कि आगे से ऐसा नहीं होगा। बाकायदा स्टाम्प पर इकरारनामा लिखा। इसके बाद यह वारदात हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.