राजस्थान : सात लाख के आंकड़े और डेढ़ लाख की नकदी के साथ 21 जुआरी पकड़े, 22 गाडिय़ा भी बरामद

Jua Satta In Banswara, Gambling In Rajasthan : दानपुर में लाखों के जुआ-सट्टा केंद्र पर डीएसटी का छापा, सैलाना, रतलाम और उज्जैन से दांव लगाने आ रहे जुआरी

<p>राजस्थान : सात लाख के आंकड़े और डेढ़ लाख की नकदी के साथ 21 जुआरी पकड़े, 22 गाडिय़ा भी बरामद</p>
बांसवाड़ा. जिले के दानपुर से मिली एक सूचना पर अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे जुआ-सट्टा केंद्र पर शनिवार को पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सात लाख के आंकड़ों के साथ जुआ खेल रहे जिले के अलावा पड़ोसी मध्यप्रदेश के रतलाम, सैलाना आदि इलाकों के 21 जुआरियों को पकड़ा। मौके से दांव पर लगे करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी के अलावा टीम ने मोबाइल, केलकुलेटर, ताश, सट्टे से जुड़े कागजात और छोटे-बड़े 22 वाहन बरामद किए। पुलिस अधीक्षक कावेंन्द्रसिंह सागर ने बताया कि एएसपी रामकृष्ण मीणा के निर्देशन में दानपुर के पास रतलाम रोड पर रॉयल रजवाड़ी ढाबे के पास खुली जगह पर यह कार्रवाई की गई। मुखबीर की सूचना पर डीएसटी के प्रभारी सीआई गोपाल के साथ हैड कांस्टेबल आबिद खां, कांस्टेबल रमेशचंद्र, महेंद्रसिंह, किशनलाल, नरेश और चालक कांस्टेबल कपिल के साथ पुलिस की क्वीक रेस्पांस टीम ने अचानक पहुंचकर दानपुर थानाधिकारी सज्जनसिंह और स्थानीय जाब्ता साथ लेकर दबिश दी। यहां मोटरसाइकिलें और कारें खड़ी कर ढाबे के पास काफी संख्या में लोग जुआ-सट्टा खेलते हुए मिले। इस पर घेराबंदी की गई, तो मौके से 21 जुआरी पकड़े गए। इनसे दांव पर लगे कुल 1 लाख 46 हजार 975 रुपए नकदी, 18 मोबाइल, दो केलकुलेटर, ताश के पत्ते व करीब सात लाख के आंकड़े लिखी जुआ-सट्टे की पर्चियां बरामद हुईं। इसके अलावा मौके से एक जीप, दो कारें और 20 मोटरसाइकिलें जब्त कर थाने पर पहुंचाई गई। प्रकरण में देररात तक केस दर्ज कर पुलिस की कार्रवाई जारी रही।
बांसवाड़ा : देररात फैक्ट्री में घुसे हथियारबंद बदमाश, डरा-धमकाकर जेवर, घड़ी और मोबाइल लूटकर फरार

एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई
जिले में पुलिस अधीक्षक कावेंन्द्रसिंह सागर के पदस्थापन के बाद जुआ-सट्टे के खिलाफ छेड़े अभियान में यह इस सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले डीएसटी ने 13 जुलाई को बांसवाड़ा शहर में ही एक ठिकाने पर छापा मारकर 15 जुआरियों को करीब 60 हजार रुपए नकदी, 2 मोटरसाइकिल, 16 मोबाइल और ताश की गड्डियां बरामद की गई थीं।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में ककई निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल निनामा, आंबापाड़ा, सरवन निवासी रमेश पुत्र हरीश मईड़ा, सैलाना निवासी ईश्वर पुत्र दूल्हेसिंह देवड़ा, सुमीत पुत्र श्रीकृष्ण, राजेश पुत्र नाथूलाल कलाल, दानपुर निवासी करणसिंह पुत्र शंभुसिंह झाला, सैलाना निवासी महेंद्र पुत्र नरेंद्रसिंह राजपूत, सरवन निवासी ईश्वर पुत्र अर्जुन खराड़ी, सैलाना निवासी महेश पुत्र कैलाश गवली, लांबाखोरा, पिपलोदा, कालूसिंह पुत्र मोती सिंगाड़, सैलाना निवासी बद्रीलाल पुत्र नंदलाल पाटीदार, नवीन पुत्र कैलाशचंद्र खटीक, जहांपुरा, कमलेश पुुत्र लक्ष्मणलाल निनामा, दानपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र विदालाल भोई, बद्रीलाल पुत्र धनेश्वर चमार, पंत पिपलोद रामगोपाल पुत्र रामचंद्र चमार, धामनोद निवासी मंगलसिंह पुत्र मानसिंह राव, कुंडल निवासी अनिल पुत्र गोतिया, नामली निवासी सुभाष पुत्र पन्नालाल पाटीदार और उज्जैन निवासी दामोदर पुत्र वासुदेव गिरफ्तार किए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.